हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में था ब्रिटेन का हाथ! ब्लूमबर्ग ओरिजिनल्स की डॉक्यूमेंट्री के दावों से मचा हड़कंप

Hardeep Singh Nijjar: हाल ही में ब्लूमबर्ग ओरिजिनल्स की डॉक्यूमेंट्री खुलासा हुआ कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ब्रिटेन का हाथ था. ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी GCHQ ने तीन व्यक्तियों से जुड़ी बातचीत पकड़ी थी, जिनमें निज्जर भी शामिल थे. यह जानकारी ‘फाइव आइज’ इंटेलिजेंस-शेयरिंग गठबंधन के तहत कनाडा के साथ शेयर की गई.;

( Image Source:  @DrAyeshaRay )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 9 Nov 2025 12:10 PM IST

Hardeep Singh Nijjar: साल 2023 में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को लेकर कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे भारत ने खारिज कर दिया था. अब ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने निज्जर मर्डर केस से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में बनने वाली ब्लूमबर्ग ओरिजिनल्स की डॉक्यूमेंट्री इनसाइड द डेथ्स दैट रॉक्ड इंडियाज रिलेशंस विद द वेस्ट में यह दावा किया गया है कि ब्रिटिश खुफिया एजेंसी GCHQU ने उन तीन व्यक्तियों के बीच हुई फोन-बातचीतें इंटरसेप्ट की थीं, जिनमें से एक हरदीप सिंह निज्जर भी शामिल थे.

डॉक्यूमेंट्री में बड़ा खुलासा

डॉक्यूमेंट्री के अनुसार, ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी GCHQ ने तीन व्यक्तियों से जुड़ी बातचीत पकड़ी थी, जिनमें निज्जर भी शामिल थे. यह जानकारी ‘फाइव आइज’ इंटेलिजेंस-शेयरिंग गठबंधन के तहत कनाडा के साथ शेयर की गई.

भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकी घोषित किया था. कनाडा के नागरिक रहे निज्जर की हत्या की जांच में यह जानकारी जुलाई 2023 में महत्वपूर्ण सफलता मानी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरसेप्ट्स से जुड़े दस्तावेज को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर अपलोड नहीं किया गया, बल्कि हाथों-हाथ ओटावा पहुंचाया गया और केवल चुनिंदा अधिकारियों को दिखाया गया.

इनका भी हुआ जिक्र

डॉक्यूमेंट्री में उन बातचीतों को भी दिखाया गया, जिनमें ऐसे लोग शामिल थे जिन्हें एक्सपर्टस ने भारत सरकार की ओर से काम करने वाला बताया है. दावा है कि बातचीत में तीन संभावित टारगेट्स निज्जर, अवतार सिंह खांडा और गुरपतवंत सिंह पन्नू का जिक्र था. बाद में एक डायलॉग में यह भी कहा गया कि निज्जर को खत्म कर दिया गया है.

मंत्री से पूछे सवाल

सिख फेडरेशन यूके ने सुरक्षा मंत्री डैन जार्विस को पत्र लिखकर पूछा है कि सरकार ने यह जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की, खासकर खांडा की मौत से जुड़े फैक्ट. बता दें कि जून 2023 में खांडा की मौत ब्लड कैंसर से हुई थी और ब्रिटेन की एजेंसियों ने किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थिति से इनकार किया था.

पन्नू की जान को खतरा?

डॉक्यूमेंट्री में गुरपतवंत सिंह पन्नू का जिक्र भी हुआ, जिसे भारत ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. डॉक्यूमेंट्री में पन्नू दावा करता है कि उन्हें अपनी जान को खतरा है. भारत ने कनाडा के आरोपों को “बिना आधार और प्रेरित” बताया है और कहा है कि यह भारत को बदनाम करने की रणनीति का हिस्सा है.

2023 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारतीय एजेंटों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के बीच गंभीर कूटनीतिक तनाव पैदा हुआ था. मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद रिश्ते सुधरें हैं.

Similar News