कनाडा में भयंकर बेरोजगारी! भारतीय महिला ने VIDEO शेयर कर बताया विदेश में रहने का असली सच
Canada News: कनाडा में रहने वाली एक भारतीय महिला ने नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कनाडा के स्थानीय युवा से लेकर अप्रवासी नागरिक भी नौकरी के लिए लाइन में लगे दिखाई दे रहे हैं.एक छोटी जॉब फेयर में लगी बहुत लंबी लाइन दिखाई गई है.;
Canada News: दुनिया भर में नौकरी मिलना किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है. एक तरह महंगाई आसमान छू रही है, वहीं दूसरी ओर बड़ी-बड़ी कंपनियां कर्मचारियों की छटनी कर रही हैं. ऐसे माहौल में जॉब मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता है. इस बीच कनाडा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नौकरी के लिए महिलाएं लंबी-लंबी लाइन में लगी हैं.
कनाडा में रहने वाली एक भारतीय महिला ने इंस्टाग्राम हैंडल @kanutalescanada पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक छोटी जॉब फेयर में लगी बहुत लंबी लाइन दिखाई गई है, जबकि फेयर में सिर्फ 5-6 इंटर्नशिप दी जा रही थीं. फिर भी छात्रों और युवा इमिग्रेंट्स की भीड़ में खड़ी है.
क्या है मामला?
वीडियो में कनाडा के स्थानीय युवा से लेकर अप्रवासी नागरिक भी नौकरी के लिए लाइन में लगे दिखाई दे रहे हैं. यूजर वीडियो में कहती है कि दोस्तों, हमारे जो भारतीय दोस्त या रिश्तेदार हैं, उन्हें लगता है कि कनाडा में बहुत नौकरी और पैसा है. तो आप उनको यह वीडियो दिखाना देना.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि विदेश में जीवन आसान है. फिर वह बड़ी भीड़ की ओर मुड़ती है और सच बताती हैं. कनाडा में नौकरी मिलना और रहना सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है, कई बार सच बिल्कुल अलग होता है.
भारत ज्यादा अच्छा है- यूजर
वह वीडियो में आगे कहती हैं कि यह कनाडा की सच्चाई है. अगर आप स्ट्रगल करने के लिए तैयार हैं तो यहां आएं नहीं तो भारत बेहतर है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, विदेश में जीवन हमेशा एक सपना नहीं होता. कभी-कभी यह बस... एक लंबी कतार होती है.
वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
कनाडा का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. एक ने लिखा, एक ही नौकरी के लिए लगभग 700 आवेदन. दूसरे ने कहा, आपको ढेर सारा प्यार आपके करियर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.
तीसरे ने लिखा, उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ही एकमात्र हो जिसे नौकरी नहीं मिल रही है... मुझे पता है कि इससे मुझे कितना दुख होता है. एक ने कहा, इंडिया में इससे भी लंबी लाइन है. वहीं अन्य ने कहा, आप लोग कनाडा का बुरा पक्ष क्यों दिखाते हैं, अगर आपको यह पसंद नहीं है तो कृपया चले जाइए, लेकिन ऐसा मत कीजिए.