इश्क, लॉटरी और धोखा! BF ने GF को दिए 30 करोड़, कुछ दिन बाद दूसरे की बाहों में प्रेमिका

कनाडा का ये प्यार किसी फिल्मी धोखे से कम नहीं! लॉरेंस कैंपबेल ने अपनी गर्लफ्रेंड क्रिस्टल को ₹30 करोड़ की लॉटरी जिताने का मौका दिया, बस ID की कमी थी. दोनों ने प्यार में तस्वीरें खिंचवाईं, जीत का जश्न मनाया… लेकिन फिर आई ट्विस्ट! क्रिस्टल रकम लेकर किसी और की बाहों में चली गई.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 Jun 2025 5:49 PM IST

मैंने जिसे चाहा उसने चाहा किसी और को खुदा करें वो जिसे चाहें वो भी चाहे किसी ओर को- ये डॉयलोग तो अपने खूब सुना होगा. वैसे फिल्मी दुनिया में प्यार की कहानी के चर्चे तो बहुत सुने होंगे और इतना ही नहीं आज के समय कई किस्से देखने को मिल रहे हैं. इस बीच एक किस्सा हैरान कर देने वाला सामने आया है जो प्यार इस डायलॉग पर फिट बैठता है.

कनाडा का ये प्यार किसी फिल्मी धोखे से कम नहीं! लॉरेंस कैंपबेल ने अपनी गर्लफ्रेंड क्रिस्टल को ₹30 करोड़ की लॉटरी जिताने का मौका दिया, बस ID की कमी थी. दोनों ने प्यार में तस्वीरें खिंचवाईं, जीत का जश्न मनाया… लेकिन फिर आई ट्विस्ट! क्रिस्टल रकम लेकर किसी और की बाहों में चली गई. कॉल्स ब्लॉक, मैसेज बंद- बॉयफ्रेंड लाचार! अब कैंपबेल कोर्ट पहुंचा है, जहां वो सिर्फ अपनी रकम नहीं, दिल के टुकड़े भी मांग रहा है. सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे हैं - ये इश्क था या प्लान्ड लूट? प्यार में लॉटरी लगी, मगर जिंदगी हारी!

कहानी कुछ यूं शुरू हुई

लॉरेंस कैंपबेल नाम के इस व्यक्ति ने 2024 में एक लॉटरी टिकट खरीदा था जो CA$5 मिलियन (लगभग ₹30 करोड़) का जैकपॉट जीत गया. लेकिन उसके पास वैध ID नहीं थी, इसलिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड क्रिस्टल ऐन मैके से टिकट क्लेम करने को कहा.

भरोसे का बदला ‘ब्लॉक’ से

कैंपबेल का कहना है कि वह क्रिस्टल पर पूरी तरह भरोसा करता था. दोनों डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे और साथ रह रहे थे। चूंकि कैंपबेल के पास बैंक अकाउंट भी नहीं था, इसलिए जीत की रकम क्रिस्टल के नाम ट्रांसफर कर दी गई.

फोटो सेशन, स्माइल नहीं... और फिर गायब!

शुरुआत में सब सामान्य लगा। एक वीडियो और पब्लिकिटी फोटो में दोनों जीत का जश्न मनाते नजर आए, लेकिन तस्वीरों में क्रिस्टल का एक्सप्रेशन कुछ अजीब था। उस समय लॉटरी को क्रिस्टल के लिए बर्थडे गिफ्ट बताया गया. कुछ ही दिनों बाद, क्रिस्टल अचानक गायब हो गई. उसने न कॉल उठाए, न मैसेज का जवाब दिया. कैंपबेल जब उसे ढूंढ़ते हुए पहुंचा, तो उसका सामना हुआ- वो किसी और के साथ बेड पर थी.

बॉयफ्रेंड का आरोप- उसने पैसे लेकर जिंदगी से भी कट ऑफ कर दिया

कैंपबेल के वकील का कहना है कि क्रिस्टल ने उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट से उसे ब्लॉक कर दिया, कॉल रिसीव नहीं किए और यहां तक कि उसके खिलाफ प्रोटेक्शन ऑर्डर तक ले लिया. कैंपबेल ने न सिर्फ क्रिस्टल पर, बल्कि लॉटरी कंपनियों - वेस्टर्न कनाडा लॉटरी कॉरपोरेशन (WCLC) और मैनिटोबा लिकर एंड लॉटरीज़- पर भी केस किया है. उसका आरोप है कि एजेंसियों ने उसे गलत सलाह दी और इस बात के खतरे नहीं बताए कि कोई और उसके बदले इनामी टिकट क्लेम करने में धोखा दे सकता है.“ये सिर्फ धोखा नहीं है, ये उस सिस्टम का भी मामला है जो लोगों की लापरवाही से बना है। ये सिस्टम ही है जिसने इस 'करमा' को पनपने दिया,” वकील ने कहा.

Similar News