खालिस्तानी समर्थक निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ? कनाडा ने हो रही जांच को लेकर कही ये बात

Canada on Nijjar killing: कनाडा की ओर से खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या को लेकर एक बार भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें कहा गया कि उसे अभी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के हाथ होने के लिए जांच का इंतजार है.;

Canada on Nijjar killing
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 Oct 2024 6:11 PM IST

Canada on Nijjar killing: कनाडा सरकार खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर लगातार भारत के पीछे पड़ा है और समय-समय पर विवादित बयान देते रहता है. अब हाल में ही कनाडा सरकार ने कहा है कि वह खालिस्तान समर्थक हरदीप की हत्या के संबंध में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच के परिणामों का इंतजार कर रहा है और भारत से संभावित संबंध का आरोप खुफिया जानकारी पर आधारित है.

यह स्पष्टीकरण पिछले साल 18 सितंबर को हाउस ऑफ कॉमन्स में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के एक साल बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोप हैं. उस बयान के कारण द्विपक्षीय संबंधों में खटास आ गई थी.

खुफिया जानकारी पर कनाडा का दावा

शुक्रवार को विदेशी हस्तक्षेप आयोग के समक्ष पेश हुए ग्लोबल अफेयर्स कनाडा (GAC) में इंडो-पैसिफिक के सहायक उप मंत्री वेल्डन एप्प ने कहा कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की जांच चल रही है. उन्होंने कहा, 'जब तक वे जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक हमारे पास खुफिया जानकारी के आधार पर आरोप हैं.'

वेल्डन एप्पने कहा, 'भारत सरकार की संलिप्तता पर कोई फैसला नहीं हुआ है, इसलिए हम आरसीएमपी के अपना काम पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं.'

चार भारतीय हो चुके हैं गिरफ्तार

हत्या की जांच कर रही एकीकृत हत्या जांच टीम (IHIT) ने इस साल मई में चार भारतीय नागरिकों की गिरफ़्तारी की घोषणा की थी. उन पर प्रथम श्रेणी की हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप हैं और नवंबर के मध्य में उनके मुक़दमे की सुनवाई फिर से शुरू होने की उम्मीद है. जांच से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पूछताछ से कथित भारतीय संलिप्तता के सबूत मिलेंगे.

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​भारत के कथित विदेशी हस्तक्षेप की अलग जांच कर रही हैं, जो निज्जर की हत्या से संबंधित जांच से अलग है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास अलग-अलग और विशिष्ट जांच चल रही है, जिसमें भारत सरकार की जांच भी शामिल है.'

Similar News