कनाडा की नीची हरकत! सोशल मीडिया पर भारतीय महिलाओं के खिलाफ चला रहा है एजेंडा

कनाडाई नागरिक ने भारतीय को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक्स पोस्ट में यूजर चैड इरोस ने भारतीय महिलाओं महिलाओं को लेकर बड़ा दावा किया है. उसने कहा कि कनाडा के अस्पतालों के डिलीवरी वार्डों में भारतीय मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. उसे लगता है कि ये गर्भवती महिलाएं चाहती हैं कि उनके बच्चे कनाडा में पैदा हों, जिससे वे भविष्य में आसानी से नागरिकता प्राप्त कर सकें.;

( Image Source:  canva )

Canada News: कनाडा और भारत के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. दोनों देश के दूसरे के खिलाफ कई नए-नए नियम बना रहे हैं. कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. बिजनेस-पढ़ाई के संबंध में लाखों की संख्या में लोग कनाडा जाते हैं. अब एक कनाडाई नागरिक ने भारतीय को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है.

News18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X चैड इरोस नामक एक यूजर ने बड़ा दावा किया है. उसने दावा किया कि भारतीय गर्भवती महिलाएं अपने बच्चों को जन्म देने के लिए कनाडा आती हैं. शख्य के इस दावे से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है.

गर्भवती महिलाओं को लेकर किया दावा

चैड इरोस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उसने खुलासा किया कि हाल के दिनों में कनाडा के अस्पतालों के डिलीवरी वार्डों में भारतीय मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. उसे लगता है कि ये गर्भवती महिलाएं चाहती हैं कि उनके बच्चे कनाडा में पैदा हों, जिससे वे भविष्य में आसानी से नागरिकता प्राप्त कर सकें. इस बयान ने भारत की स्वास्थ्य नीतियों पर एक तरह से सवाल उठाए हैं.

पोस्ट में किया दावा

चैड इरोस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि "गर्भवती भारतीय महिलाएं कर्ज के खर्च पर मुफ्त डिलीवरी और कनाडाई नागरिक शिशुओं के लिए कनाडा जा रही हैं." उसने पोस्ट में अपनी भतीजी के बारे में एक कहानी शेयर की. जिसने हाल ही में एक स्थानीय अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया. उसने कहा कि जब उसे डिलीवरी के लिए वार्ड में ले जाया जा रहा था कि तो नर्सों ने गर्भवती महिला से कहा कि यह जगह "कनाडा में अपने बच्चे को जन्म देने और कनाडाई नागरिकता के साथ बच्चे को पाने के लिए उड़ान भरने वाली भारतीय महिलाओं से भरी हुई है."

अस्पताल में कर रखा है कब्जा

यूजर ने कहा कि कनाडा के हॉस्पिटल में सभी मरीजों को समान देखभाल करनी चाहिए. उन्हें ऐसा लगा कि भारत से आने वाले अप्रवासी गर्भवती महिलाओं ने वार्डों में बहुत से बिस्तरों पर कब्जा कर लिया है, जो कि कनाडाई महिलाओं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि कनाडाई अस्पताल किसी को भी नहीं लौटाएंगे, इसलिए वे इन सभी विदेशी भारतीय महिलाओं को स्वीकार करते हैं. मुझे यकीन है कि उन्हें जन्म के लिए बिल मिलेगा क्योंकि उनके पास कनाडाई स्वास्थ्य सेवा नहीं है, लेकिन, वे कैसे वसूलेंगे?"

'बच्चे को जन्म देते ही लौट जाती हैं भारत'

यूजर ने कहा कि ज्यादातर भारतीय गर्भवती महिलाएं बच्चे को जन्म देकर भारत लौट जाती हैं. उनका मानना है कि फिर ये बच्चे कनाडा में नागरिक बनकर वापस आएंगे और "अपने माता-पिता और भाई-बहनों का खर्च उठाएंगे. उन्होंने कहा कि "मैं शर्त लगाने को तैयार हूँ कि यह सब कनाडा के करदाताओं के खर्च पर मुफ़्त होगा."

Similar News