एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने की मिली सजा, कनाडा ने ऑस्ट्रेलिया टुडे को किया बैन

कनाडा ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने को लेकर ऑस्ट्रेलिया टुडे को बैन कर दिया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री जयशंकर ने तीन प्रमुख मुद्दे उठाए थे. सबसे पहले उन्होंने कनाडा द्वारा बार-बार भारत पर लगाए जा रहे आरोपों का जिक्र किया, जिनके लिए कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. जयशंकर ने इसे दोनों देशों के संबंधों में तनाव उत्पन्न करने वाला बताया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 7 Nov 2024 7:22 PM IST

भारत से कनाडा इस कदर चिढ़ा हुआ है जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अब कनाडा ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने को लेकर ऑस्ट्रेलिया टुडे को बैन कर दिया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री जयशंकर ने तीन प्रमुख मुद्दे उठाए थे.

सबसे पहले उन्होंने कनाडा द्वारा बार-बार भारत पर लगाए जा रहे आरोपों का जिक्र किया, जिनके लिए कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. जयशंकर ने इसे दोनों देशों के संबंधों में तनाव उत्पन्न करने वाला बताया. दूसरा मुद्दा भारतीय राजनयिकों पर कनाडा में चल रही कथित निगरानी से जुड़ा था, जिसे भारत ने अस्वीकार्य बताया था.

वहीं, तीसरे मुद्दे में जयशंकर ने कनाडा में कुछ भारत-विरोधी तत्वों को मिल रहे समर्थन का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे भारतीय समुदाय की सुरक्षा प्रभावित हो रही है.

भारत ने जताई कड़ी नाराजगी

कनाडा सरकार ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस चलाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट ऑस्ट्रेलिया टुडे पर अचानक प्रतिबंध लगा दिया. इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ़ एक पक्षपाती कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह फैसला कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय पर भी असर डाल सकता है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगा प्रतिबंध

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि कनाडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया पेज और अन्य डिजिटल हैंडल भी प्रतिबंधित कर दिया. जिससे अब यह प्लेटफॉर्म कनाडा में उपलब्ध नहीं है.

रिश्तों में बढ़ सकता है तनाव

अब इस घटना के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव और बढ़ सकता है. भारत बार-बार कनाडा से भारत के खिलाफ चल रही गतिविधियों पर काबू पाने का रिक्वेस्ट किया है. कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिकों पर लगाए गए आरोपों को भी विदेश मंत्रालय ने बार बार खारिज किया है.

Similar News