Kamala Harris के ऑफिस पर चली गोलियां, हमलावरों के निशाने पर उपराष्ट्रपति

American Presidential Election: एक महीने में यह दूसरी बार है जब एरिज़ोना के टेम्पे शहर में कैंपेन ऑफिस को निशाना बनाया गया है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कैंपेन ऑफिस पर गोलीबारी से सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. सोमवार रात को हुई घटना के समय किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.;

Kamala Harris
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

American Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती दिख रही है. इस बीच हिंसा की खबर भी लगातार आ रही है. जहां हाल में ही फीनिक्स में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कैंपेन ऑफिस पर गोलीबारी की गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई. इस घटना की जांच टेम्पे पुलिस कर रही है. इससे पहले  पूर्व राष्ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की भी मंच पर भाषण के दौरान हत्या की कोशिश की गई थी.

कमला हैरिस के कैंपेन ऑफिस जब गोलीबारी की घटना हुई तो उस समय डेमोक्रेटिक पार्टी के ऑफिस में कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए अधिकारी इसे संपत्ति संबंधी अपराध के रूप में देख रहे हैं. एरिजोना रिपब्लिक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 16 सितंबर को भी इसी ऑफिस में ऐसी ही घटना हुई थी, जब पैलेट या बीबी गन से भी गोलियां चलाई गई थीं.

खिड़कियों पर लगी गोलियां

स्थानीय मीडिया के वीडियो और तस्वीरों में ऑफिस के एक दरवाजे और दो  खिड़कियों में गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के कैंपेन मैनेजर सीन मैकनेर्नी ने कहा, 'हम घटनास्थल पर शीघ्र पहुंचने के लिए टेम्पे पुलिस के आभारी हैं और भाग्यशाली हैं कि कोई भी वहां मौजूद नहीं था और न ही कोई घायल हुआ.'

गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार को हैरिस के एरिजोना में कैंपेन के लिए जाने से कुछ दिन पहले हुई है. इस दौरान उनके अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर जाने की संभावना भी है. टेम्पे स्थित ऑफिस एरिजोना में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के इलेक्शन कैंपेन के लिए 18 रीजनल ऑफिस में से एक है.

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर 15 सितंबर को गोल्ड क्लब में दूसरी बार हत्या के प्रयास में हमला किया गया. इस दौरान वह बाल-बाल बच गए. आरोपी रयान राउथ को कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. 

Similar News