ट्रंप ने ठुकराया तो ब्रिटिश PM कीर स्टारमर ने अपनाया, अब क्या होगी जेलेंस्की की नई प्लानिंग?
ब्रिटिश PM कीर स्टारमर ने जेलेंस्की की ट्रंप के साथ हुई बहस के बाद मीटिंग रखी, जहां उन्होंने जेलेंस्की को गले लगाया और कहा कि उन्हें पूरे यूनाइटेड किंगडम का सपोर्ट है. वहीं, आज जेलेंस्की बकिंघम पैलेस के पास 200 साल पुरानी हवेली लैंकेस्टर हाउस में बैठक से पहले किंग चार्ल्स III से मिलेंगे.;
28 फरवरी को व्हाइट हाउस में कुछ ऐसा हुआ, जिससे राजनीति में फिर से भूचाल आ गया. दरअसल व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की बहस हो गई. इसके बाद शनिवार को जेलेंस्की 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर जमा हुए लोगों के सपोर्ट के दौरान पहुंचे. जहां ब्रिट्रिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने उन्हें गले लगाया और उन्हें अंदर ले गए.
लंदन में यूरोपीय लीडर की बैठक से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस दौरान इस बात पर चर्चा की गई कि अगर अमेरिका सपोर्ट वापस ले लेता है, तो यूरोपीय देश यूक्रेन और खुद की रक्षा कैसे कर सकते हैं, लेकिन ट्रंप द्वारा जेलेंस्की की आलोचना के बाद इस पर नई गंभीरता से विचार किया गया.
ब्रिटिश PM ने जेलेंस्की को लगाया गले
कीर स्टारमर ने जेलेंस्की को कहा कि 'जैसा कि आप सड़कों पर नारे सुने रहे हैं, आपको पूरे यूनाइटेड किंगडम का सपोर्ट है. हम आपके साथ, यूक्रेन के साथ, जब तक यह संभव हो, खड़े हैं. जेलेंस्की ने उन्हें और ब्रिटेन के लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि बैठक के बाद शनिवार शाम को स्टारमर ने ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दोनों से बात की.
ज़ेलेंस्की पर लगे ये आरोप
यह मीटिंग एक डिप्लोमेटिक प्रॉब्लम के एक दिन बाद हुई. जब ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ओवल ऑफिस में लाइव टेलीविजन पर वोलोडिमिर जेलेंस्की पर अमेरिकी सपोर्ट के लिए पूरी तरह से ग्रेटफुल न होने का आरोप लगाया था.
क्या है मामला?
यूक्रेन और रूस से युद्ध को समाप्त करने में ट्रंप का हाथ था. उन्होंने यूक्रेन पर दबाव डाला था. इसके चलते जेलेंस्की अमेरिका को मिनरल्स तक आसान पहुंच देने के लिए एक समझौते पर साइन करने के लिए तैयार थे. लेकिन वे बिना किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए शहर से चले गए. जेलेंस्की रविवार को बकिंघम पैलेस के पास 200 साल पुरानी हवेली लैंकेस्टर हाउस में बैठक से पहले किंग चार्ल्स III से मिलेंगे.