कभी फेंक दिए थे 6500 करोड़ के Bitcoin, अब तलाश में पागल हुआ शख्स! खरीदेगा लैंडफिल और फिर...

James Howells, Bitcoin: ब्रिटेन के साउथ वेल्स में एक शख्स 6,500 करोड़ रुपये के बिटकॉइन को खोजने के लिए एक लैंडफिल खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. उसे लगता है कि उस क्षेत्र में ही उसका बिटकॉइन खोया हुआ है. वह 12 साल से उसकी तलाश कर रहा है.;

Bitcoin
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 12 Feb 2025 12:16 PM IST

James Howells, Bitcoin: ब्रिटिश आईटी वर्कर जेम्स हॉवेल्स यूनाइटेड किंगडम के साउथ वेल्स में न्यू पोर्ट में एक पूरा लैंडफिल खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं. दरअसल, उन्होंने इस क्षेत्र में ही ये बिटकॉइन जो कि लगभग 6,500 करोड़ रुपये की है और उन्हें इसकी कीमत का पता बाद में चला था. जब उन्हें इसकी कीमत का पता चला तो वह करीब 12 सालों से इसकी तलाश कर रहे हैं. इसे उन्होंने गलती से कचरे में खो दिया था.

जेम्स हॉवेल्स न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से हार्ड ड्राइव वापस पाने में मदद मांग रहे हैं और यहां तक ​​कि उनके साथ पैसे शेयर करने की पेशकश भी की है. हालांकि, काउंसिल ने लैंडफिल की तलाशी लेने के हॉवेल्स की कोशिशों का विरोध किया है. काउंसिल ने दावा किया कि लैंडफिल पर पहुंचने पर हार्ड ड्राइव और उसमें मौजूद बिटकॉइन काउंसिल की संपत्ति बन चुका है. न्यूपोर्ट काउंसिल ने कहा कि वह इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगी.

'लैंडफिल को बंद करना बुरा'

हॉवेल्स ने कहा कि काउंसिल के इतनी जल्दी लैंडफिल को बंद करने की योजना बनाना काफी आश्चर्यजनक है. खासकर तब जब उसने हाई कोर्ट में दावा किया था कि मुझे खोज करने की अनुमति देने के लिए लैंडफिल को बंद करने से न्यूपोर्ट के लोगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा, जबकि उसी समय वे लैंडफिल को वैसे भी बंद करने की योजना बना रहे थे.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह मामला पहली बार 2013 में सामने आया था, जब हॉवेल्स ने खुलासा किया था कि उन्होंने गलती से बिटकॉइन खो दिया था जिसे उन्होंने माइन किया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बिटकॉइन वॉलेट वाली हार्ड ड्राइव Bitcoinको एक काले बैग में रखा था और उसे अपने घर के हॉल में छोड़ दिया था. कथित तौर पर उनके पूर्व प्रेमिका ने बैग को कचरा समझकर कूड़ेदान में फेंक दिया.

Similar News