Begin typing your search...

दिल्ली को मिल सकते हैं दो डिप्टी सीएम! रेस में ये चेहरे, राजधानी में BJP क्यों खेल रही ये गेम?

BJP may pick two deputy CMs in Delhi: दिल्ली में सीएम फेस की चर्चा के बीच एक नई खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट बता रहे हैं कि पार्टी दिल्ली में दो डिप्टी सीएम पर विचार कर रही है, जिनके नाम की घोषणा सीएम फेस के साथ ही हो सकती है.

दिल्ली को मिल सकते हैं दो डिप्टी सीएम! रेस में ये चेहरे, राजधानी में BJP क्यों खेल रही ये गेम?
X
BJP Delhi
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 12 Feb 2025 11:12 AM IST

BJP may pick two deputy CMs in Delhi: BJP दिल्ली में दो डिप्टी सीएम बनाने के मूड में है. बिहार विधानसभा चुनाव और अगले साल पंजाब में चुनाव को देखते हुए बीजेपी पहले से ही सब सेट करना चाहती है. इस दौरान पार्टी उन दो चेहरों को शपथ दिला सकती है, जो आने वाले चुनावों में मददगार साबित हो सकते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवनिर्वाचित विधायकों के एक वर्ग से मुलाकात की है. दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है, लेकिन फिर भी इसका असर राज्य के चुनावों में देखने को मिलता है. पंजाब में लंबे समय से बीजेपी कमजोर हो रही है, जिसे लेकर पार्टी किसी बड़े चेहरे को डिप्टी सीएम का पद दे सकती है.

डिप्टी सीएम की रेस में कौन?

राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का चेहरा डिप्टी सीएम के लिए सबसे आगे आ रहा है, जो पूर्व अकाली नेता और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख हैं. वहीं बात बिहार की करें तो लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा दो दरभंगा से हैं. विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, जो बक्सर से हैं. वहीं संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, जो खगड़िया से हैं. इन नामों की चर्चा भी तेज है, जो डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

दिल्ली के सीएम पद के शीर्ष दावेदार कौन?

अटकलों के बीच शीर्ष पद के लिए पांच नाम सामने आए हैं. इनमें प्रवेश वर्मा शामिल हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर आप चीफ अरविंद केजरीवाल को हराया है और रमेश बिधूड़ी, जिन्हें कालकाजी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने हराया है. अन्य नामों में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी , कपिल मिश्रा , आशीष सूद , रेखा गुप्ता और विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं.

सस्पेंस के बीच अनिल शर्मा, शिखा रॉय, सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, रेखा गुप्ता, कपिल मिश्रा, कुलवंत राणा और डॉ अनिल गोयल सहित 10 भाजपा विधायकों ने मंगलवार को संसद में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की है.

India News
अगला लेख