UNSC में भारत की सीट कन्फर्म! अमेरिका और फ्रांस के बाद ब्रिटेन ने खुले दिल से किया समर्थन

UK Support India For UNSC: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन किया. उनका ये समर्थन अमेरिका और फ्रांस के बाद आया है. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी सदस्य और दस अस्थायी सदस्य हैं, जिन्हें महासभा दो साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है.;

UK Support India For UNSC
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 27 Sept 2024 8:11 PM IST

UK Support India For UNSC: भारत आज दुनिया में अपने बढ़ते ताकत और प्रभाव के लिए जाना जा रहा है. हाल में ही भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अपने लिए स्थायी सीट की मांग की थी, जिसका समर्थन दुनिया के दिग्गज देश करते आ रहे हैं. पहले तो अमेरिका और फ्रांस भारत को अपना समर्थन दिया था, लेकिन अब ब्रिटेन भी चाहता है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का स्थायी सदस्य बने.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान कहा, 'हम परिषद में स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व, ब्राजील, भारत, जापान और जर्मनी को स्थायी सदस्य के रूप में देखना चाहते हैं और निर्वाचित सदस्यों के लिए भी अधिक सीटें चाहते हैं.'

कीर स्टारमर ने सबकी आवाज सुनने की कही बात

यूके के प्रधानमंत्री ने कहा, 'यदि हम चाहते हैं कि यह प्रणाली सबसे गरीब और सबसे कमजोर लोगों के लिए काम करे तो उनकी आवाज़ सुनी जानी चाहिए. इसलिए हम न केवल अधिक निष्पक्ष परिणामों के लिए बल्कि उन तक पहुंचने के तरीके में अधिक निष्पक्ष प्रतिनिधित्व के लिए भी मामला बनाएंगे और यह सुरक्षा परिषद पर भी लागू होता है. इसे अधिक प्रतिनिधि निकाय बनने के लिए बदलना होगा जो कार्य करने के लिए इच्छुक हो, राजनीति से पंगु न हो.'

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी के लिए स्टार्मर का प्रबल समर्थन संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बाद आया है. यूके के प्रधानमंत्री की टिप्पणी UNSC में सुधारों की वकालत करने वाले कई देशों के बीच बढ़ती आम सहमति के अनुरूप है, जो 1945 में अपनी स्थापना के बाद से काफी हद तक अपरिवर्तित रही है.

भारत के आने से UNSC की बढ़ेगी ताकत -स्टारमर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का मनना है कि भारत, ब्राज़ील, जापान और जर्मनी जैसे देशों को स्थायी सदस्यों के रूप में शामिल करने से परिषद की प्रभावशीलता बढ़ेगी. वहीं भारत लंबे समय से यह तर्क देता रहा है कि अपने बढ़ते भू-राजनीतिक प्रभाव और वैश्विक शांति प्रयासों में योगदान के कारण वह यूएनएससी में स्थायी सीट का हकदार है. भारत ने पिछली बार 2021 से 2022 तक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में कार्य किया था. यूके, यूएसए और फ्रांस जैसी शक्तियों से हाल ही में मिला समर्थन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 

Similar News