मंडप पर खुला राज! दूल्हे को वेडिंग प्लानर लड़के से हो गया प्यार, कहा - दुल्हन के साथ ही...

टोरंटो में रहने वाली एक महिला के पैरों तले जमीन उस समय खिसक गई जब उसे पता चला कि जिस दिन वो जिस लड़के से शादी करने वाली है, उस दुल्हे को लड़के से प्यार है. ये सुनकर महिला हैरान हो गई. दोनों का रिश्ता टूट गया और शादी कैंसल हो गई.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

किसी व्यक्ति से जब प्यार हो तो उसे आप अपने बारे में बिना किसी चिंता के सबकुछ शेयर कर देते हैं. फिर एक भी चीज आपके और आपके पार्टनर के बीच पर्सनल नहीं रहती. लेकिन फर्ज कीजिए कि अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ ऐसी बात छिपा दे जो आपके पैरों तले जमीन खिसका दे तो कैसा होगा? जाहिर है नहीं अच्छा लगेगा. ऐसा ही एक मामला टोरंटो से सामने आया है.

टोरंटो में रहने वाली इस महिला को एक लड़के से प्यार हुआ. दोनों के बीच काफी कुछ अच्छा चल रहा था. बात शादी तक पहुंच गई. शादी का मंडप सब तैयारियां भी पूरी कर ली गई. लेकिन महिला के पैरों तले जमीन उस समय खिसक गई जब शादी का मंडप सज चुका था और एक दम शादी तोड़नी पड़ गई. आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों हुआ तो आइए जानते हैं. खुद लड़के ने इस कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वेडिंग प्लानर से हो गया प्यार

कपल को जब एक दूसरे से प्यार हुआ तो उन्होंने रिश्ता आगे बढ़ाकर शादी करने का फैसला किया. दोनों ने पूरी तैयारियां भी कर ली थी. वेडिंग प्लानर भी रखा शादी को मैनेज करने के लिए. वहां दुल्हन सब तैयारियां कर थी उधर दुल्हे को वेडिंग प्लानर से ही प्यार हो गया. बताया गया कि दोनों रिलेशनशिप में आ चुके थे. जब ये बात दुल्हन को पता चली तो उसे लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है क्योंकी उसे इसकी तो बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.

पार्टनर का नाम सुनकर लगा झटका

महिला को एक झटका तब लगा जब उसके पार्टनर ने धोखा दिया और किसी दूसरे से शादी कर ली. अब दूसरा झटका भी महिला को लगा है. कपल की शादी अरेंज करने वाला महिला नहीं बल्कि एक आदमी था. आपने सही पड़ा दुल्हे को जिस वेडिंग प्लानर से प्यार हुआ वो लड़का था. इसलिए महिला कुछ कह भी नहीं पाई. क्योंकी ये उसके लिए शॉक था कि उसके ब्वॉयफ्रेंड को लड़के से प्यार हो गया. दुल्हा चाहता था कि वो लड़का और लड़की दोनों के साथ रहे और दोनों से शादी कर ले. लेकिन ये संभव नहीं था और लड़की को भी मंजूर नहीं था इसलिए महिला ने ये रिश्ता तोड़ दिया.

Similar News