मेहमानों के दिए पैसे पिता ने रख लिए... बच्‍चे ने पुलिस को मिला दिया फोन, कहा - पापा ने...

चाइना में एक बच्चे ने पुलिस को कॉल मिलाया और अपने ही पिता के खिलाफ शिकायत करवा दी. बच्चे ने इस शिकायत में अधिकारियों से कहा कि उसके पिता बुरे आदमी हैं. उन्होंने मेरे पैसे चुरा लिए हैं. दरअसल जब घर में महमान आए और उन्होंने लिफाफे में पैसे दिए तो वो पैसे पिता ने अपने पास रख लिए. इसकी शिकायत उसने पुलिस में कर दी.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

महमान जब भी कभी घर में आते हैं, तो खाली हाथ नहीं लौटते फिर चाहे अपने साथ मिठाई लाएं या फिर पैसों का एनवलप. घर में अगर छोटा बच्चा हो तो उसे भी पैसे दिए जाते हैं. ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी होता है. इसी से मिलता-जुलता एक मामला चीन से सामने आया. जहां न्यू-ईयर के दौरान यहां रहने वाले परिवार के घर कुछ महमान पहुंचे.

बता दें कि चाइना में लोग किसी के घर में पहुंचने के बाद लाल या फिर नीले रंग के एनवलप में पैसे देते हैं. यह मामला चाइना के गांसु प्रांत के लान्झोउ में हुई थी. महमानों ने बच्चे को पैसे दिए लेकिन महमान जानें के बाद परिजनों ने पैसों को अपने पास रख लिए. इसपर बच्चे ने पुलिस को फोन कर दिया, और कहा कि 'मेरे पैसे चुरा लिए'.

मेरे पैसे चुरा लिए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस स्टेशन में फोन करके व्यक्ति ने कहा कि उसके घर में 'एक गंदा आदमी है जिसने एक गिफ्ट कूपन चुरा लिया है.' बच्चे ने फोन करके पिता के खिलाफ ही शिकायत कर दी. पुलिस ने ये नहीं जानकारी दी कि बच्चे की उम्र क्या थी वो कितने साल का था. क्योंकी ये लाल और ब्लू लिफाफे में पैसे दिए जाते हैं, तो यहां भी पैसे दिए गए.

अकसर ऐसा देखा गया है कि इन पैसों को माता-पिता अपने पास रख लेते हैं. ताकी बच्चे उन्हें गुमा न दे या फिर फिजूलखर्च न कर दें. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बच्चे के साथ ऐसा हुआ तो उसने पिता के खिलाफ ही शिकायत कर डाली. हालांकि पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया.

कई बच्चों ने की पिता को शिकायत

वहीं यह पहली बार नहीं है जब चीन में इस तरह किसी बच्चे ने माता-पिता के खिलाफ पुलिस स्टेशन में फोन करके शिकायत की है. इससे पहले भी कई बच्चों ने होमवर्क करने के लिए प्रेशर डालने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. इस तरह बच्चे ने झूठी शिकायत करवाई थी और कहा कि उसके पिता के पास अफीम है. हालांकि उस दौरान पुलिस ने जांच की थी और पिता को गिरफ्तार भी कर लिया था.

Similar News