Berkshire Hathaway के नए CEO बने Greg Abel, जानें उनके बारे में, कंपनी में हमेशा निभाई अहम भूमिका
Berkshire Hathaway CEO Greg Abel: बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफेट ने ग्रेगरी एबेल को अपना उत्तराधिकारी चुना है. उन्होंने 1984 में अल्बर्ट यूनिवर्सिटी से वाणिज्य की डिग्री हासिल की. उन्हें हॉकी खेलना बहुत पसंद है. बर्कशायर का बोर्ड अब इस बात पर मतदान करेगा कि एबेल को नए सीईओ के रूप में औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाए या नहीं. फिर 2025 के अंत में वह पदभार संभाल सकते हैं;
Berkshire Hathaway owner Warren Buffett chooses Gregory Abel as his successor
Who Is Greg Abel: दिग्गज अरबपति और बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफेट को अपना उत्तराधिकारी मिल गया है. उन्होंने ग्रेगरी एबेल को अपना उत्तराधिकारी चुना है. एबेल अब कंपनी के नए सीईओ होंगे. वह फिलहाल कंपनी के वाइस चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बफेट ने शनिवार को नए सीईओ के नाम की घोषणा की.
जानकारी के अनुसार, बर्कशायर हैथवे के बोर्ड ने सुझाव दिया कि साल के अंत में ग्रेग एबेल सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालें. इससे पहले 5 घंटे की लंबी मीटिंग चली इसके बाद नए सीईओ के नाम की घोषणा की गई. आगे हम आपको ग्रेग एबेल के बारे में बताएंगे.
कौन हैं ग्रेग एबेल?
- ग्रेगरी एबेल 62 साल के हैं. 1 जून 1962 को एडमॉन्स, अल्बर्टा में उनका जन्म हुआ था.
- उन्होंने 1984 में अल्बर्ट यूनिवर्सिटी से वाणिज्य की डिग्री हासिल की. उन्हें हॉकी खेलना बहुत पसंद है.
- एबेल ने कैलएनर्जी में शामिल होने से पहले PwC से अपने करियर की शुरुआत की थी.
- कैलएनर्जी ने 1999 में मिडअमेरिकन एनर्जी का अधिग्रहण किया. बर्कशायर हैथवे ने फर्म में एक हिस्सेदारी खरीदी थी.
- ऐबल रैंक में ऊपर रहे और 2008 में सीईओ बने. कंपनी का नाम बदलकर बर्कशायर हैथवे एनर्जी (BHE) कर दिया.
- वह जनवरी 2018 में बर्कशायर हैथवे के बोर्ड में वाइस चेयरमैन (नॉन-इंश्योरेंस ऑपरेशन्स) के तौर पर जुड़े थे.
- 2021 में यही कयास लगाए जा रहे थे कि वही बफेट के उत्तराधिकारी होंगे. कंपनी के पूर्व वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर ने एक एनुअल मीटिंग के दौरान अनजाने में इस बात का खुलासा कर दिया था.
- एनुअल मीटिंग और बफेट के साथ कुछ इंटरव्यूज में शेयरधारकों को वह दिखाई देते रहे हैं.
ऐबल को क्यों चुना गया उत्तराधिकारी?
बफेट ने अक्सर BHE को कंपनी का एक रतन बताया है. लगातार सफल प्रदर्शन का श्रेय ग्रेगरी एबेल की संचालन क्षमता और नेतृत्व को दिया है. 2021 में, जब स्वर्गीय चार्ली मंगर ने वार्षिक बैठक में गलती से बोर्ड की पसंद का खुलासा कर दिया था, उसके कुछ समय बाद बफेट ने सार्वजनिक रूप से एबेल को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. बफेट ने कहा, अब समय आ गया है कि ग्रेग को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बना दिया जाए. बता दें कि बर्कशायर का बोर्ड अब इस बात पर मतदान करेगा कि एबेल को नए सीईओ के रूप में औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाए या नहीं. फिर 2025 के अंत में वह पदभार संभाल सकते हैं.