THAAD और Arrow सिस्टम फेल! हूती विद्रोहियों ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर किया मिसाइल हमला, अब क्या करेगा इजरायल?

यमन के ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा 4 मई को दागी गई एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल इज़राइल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेन गुरियन, के पास गिरी. यह मिसाइल एयरपोर्ट के एक प्रवेश मार्ग के पास के क्षेत्र में गिरी, जिससे एक बड़ा गड्ढा बना और छह लोग घायल हो गए. इस हमले के कारण हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया, और यात्रियों में दहशत फैल गई.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 May 2025 6:22 PM IST

Ben Gurion Airport missile attack: इजरायल के मुख्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेन गुरियन पर यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है.यह मिसाइल एयरपोर्ट के एक एंट्री गेट के पास गिरी, जिसे एक बड़ा गड्डा बन गया और 6 लोग घायल हो गए.

इस हमले के कारण हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया. यात्रियों में दहशत फैल गई. इस हमले के बाद, लुफ्थांसा समूह, एयर यूरोपा, एयर इंडिया और अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने इज़राइल के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया.


सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंताएं

इज़राइल के उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणालियों, जैसे कि एरो और अमेरिकी THAAD, इस मिसाइल को रोकने में विफल रहीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है. इज़राइल के रक्षा मंत्री ने इस हमले के लिए कड़ी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी है. सेना ने संभावित जवाबी कार्रवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. 


विमानों का संचालन कुछ समय के लिए हुआ बाधित

बता दें कि मिसाइल हमले के बाद विमानों का संचालन कुछ समय के लिए बाधित हुआ. गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. हमले के बाद एयरपोर्ट आने-जाने वाली ट्रेनें भी रोक दी गई. पुलिस ने लोगों से इस क्षेत्र में आने से बचने को कहा है. 


हमले के वायरल हो रहे वीडियो में यात्री टर्मिनल से काले धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. कई वीडियो में पार्क किए गए विमानों और एयरपोर्ट की इमारतों के पीछे धुआं दिखाई दे रहा है.

मिसाइल को रोकने के तमाम प्रयास रहे विफल

इजरायली सेना के मुताबिक, उसने मिसाइल को रोकने के कई प्रयास किए, लेकिन सभी विफल रहे. मिसाइल टर्मिनल 3 पार्किंग स्थल के पास एक सड़क पर गिरी थी.

हूती विद्रोहियों ने कई बार इजरायल पर दागी मिसाइलें

बता दें कि यमन से ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर कई बार बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है. यह पहली बार है, जब कोई मिसाइल मुख्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट गिरी है. हालांकि, अभी तक हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.  

Similar News