पाकिस्तान में ढेर हुआ भारत का एक और दुश्मन, कुलभूषण जाधव के अपहरण में शामिल रहा मुफ्ती शाह मीर कौन था?
पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत का एक और दुश्मन मारा गया है. बलूचिस्तान के तुर्बत में अज्ञात हमलावरों ने मुफ्ती शाह मीर की हत्या कर दी. उस समय मीर नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर लौट रहा था. इसी दौरान उस पर गोलियों की बौछार कर दी गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव के अपहरण में भी उसका हाथ था. आइए, मुफ्ती शाह मीर के बारे में और ज्यादा जानते हैं...;
Who Is Mufti Shah मीर: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तुर्बत शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने मुफ्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी. यह हमला उस समय हुआ, जब वह शुक्रवार को नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहा था. गंभीर रूप से घायल मीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मुफ्ती शाह मीर की हत्या पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति और वहां सक्रिय विभिन्न गुटों के बीच संघर्ष को उजागर करती है. बताया जाता है कि उस पर पहले भी दो बार हमले हो चुके थे. हालांकि, इसमें वह बाल-बाल बच गया.
मुफ्ती शाह मीर कौन था?
मुफ्ती शाह मीर बलूचिस्तान के तुर्बत क्षेत्र का रहने वाला था. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था. इसके साथ ही, मीर अवैध मानव तस्करी, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में भी शामिल था. वह पाकिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों का दौरा करता था, ताकि उसे चरमपंथी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य माना जाए. वह आतंकियों को पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करने में सहायता की थी. उस पर बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों का बढ़ावा देने का भी आरोप था.
कुलभूषण जाधव के अपहरण में भूमिका
मुफ्ती शाह मीर ने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के अपहरण में आईएसआई की सहायता की थी. जाधव को 2016 में ईरान से अगवा किया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने उन पर जासूसी का आरोप लगाया था.
मीर की हत्या क्यों की गई?
मीर की हत्या क्यों की गई, इसके सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है. मीर की गतिविधियों और आईएसआई से संबंधों के कारण वह विभिन्न समूहों के निशाने पर था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की तलाश जारी है.