हिज्बुल्लाह की अब खैर नहीं! नसरल्लाह के बाद नबील काऊक का काम तमाम, लगातार हो रहे एयर स्ट्राइक से दहला लेबनान

Israel Hezbollah War: नबील काऊक 1980 के दशक में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था. उसने ऑपरेशनल काउंसिल में दक्षिणी क्षेत्र के उप कमांडर, दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर और ऑपरेशनल काउंसिल के उप कमांडर के तौर पर काम किया था.;

Israel Hezbollah War
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 29 Sept 2024 7:36 PM IST

Israel Hezbollah War: इज़रायल ने बेरुत में हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष नबील काऊक को मार गिराया है. इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने घोषणा की है कि उसने लेबनान के बेरूत में एयर स्ट्राइट कर हिजबुल्लाह के टॉप लीडर नबील काऊक को मार गिराया है. इज़रायल की ये बड़ी कारवाई टॉप कमांडर हसन नसरल्लाह को मारे जाने के बाद हुई है. इजराइल के लड़ाकू विमानों ने कल रात बेरूत के दहियाह उपनगर में काऊक पर हमला कर उसे मार गिराया, जो हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है.

आईडीएफ के जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'हिजबुल्लाह की निवारक सुरक्षा इकाई के कमांडर और उनकी कार्यकारी परिषद के सदस्य नबील काऊक को आईडीएफ के एक सटीक हमले में मार गिराया गया. काऊक हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों के करीबी थे और इजरायल राज्य और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी हमलों में सीधे तौर पर शामिल थे.' इसके साथ ही आईडीएफ ने कहा कि वह हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के कमांडरों पर हमला करना और उन्हें खत्म करना जारी रखेगा और इजरायल राज्य के नागरिकों को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

कौन था नबील काऊक?

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, नबील काऊक 1980 के दशक में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था और इसे अपने क्षेत्र में एक्सपर्टिज के लिए जाना जाता था. उसने ऑपरेशनल काउंसिल में दक्षिणी क्षेत्र के डिप्टी कमांडर, दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर और ऑपरेशनल काउंसिल के डिप्टी कमांडर के रूप में काम किया था.

आईडीएफ ने पहले घोषणा की थी कि उसने हसन खलील यासीन को समाप्त कर दिया है, जो हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग में लीडर था. वह इजरायली सैन्य और नागरिक लक्ष्यों की पहचान करने के लिए जिम्मेदार था.

Similar News