‘मैं सोच रहा हूं तुम्हारा रेप करूं’, Andrew Tate के खिलाफ चार महिलाओं की गवाही में चौंकाने वाले खुलासे

मुकदमे में शामिल सिएना का कहना है कि वह पहली बार एंड्रयू से लंदन के येल्स नाइट क्लब में मिली थी. सिएना ने बताया कि पहले उसने गला घोंटा. इसके बाद बेहोशी के बावजूद भी उसने महिला के साथ रेप किया. महिलाओं को कंट्रोल करने के लिए टेट उन्हें डराता धमकाता था. इसके अलावा, उनके साथ फिजिकल अब्यूज भी करता था.;

( Image Source:  x-@Cobratate )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 April 2025 3:04 PM IST

एंड्रयू टेट को भला कौन नहीं जानता है? अब एक बार फिर से वह लाइमलाइट में है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रयू टेट पर चार महिलाओं ने केस किया है, जिसमें डॉक्यूमेंट्स के अनुसार एंड्रयू ने एक महिला से कहा कि वह सोच रहा है कि वह उसका रेप करेगा या नहीं. इस मामले में महिला का कहना है कि जब उसने कपड़े उतारने से मना किया, तो एंड्रयू ने उसके साथ मारपीट की.

इसके अलावा एंड्रयू पर आरोप है उसने अपने वेबकैम बिजनेस के लिए काम करने वाली महिला के साथ भी रेप किया. इतना ही नहीं, उसने महिला को जबरदस्ती काम करने के लिए बेल्ट से भी पीटा.

बेहोशी में भी किया रेप

मुकदमे में शामिल सिएना का कहना है कि वह पहली बार एंड्रयू से लंदन के येल्स नाइट क्लब में मिली थी. सिएना ने बताया कि पहले उसने गला घोंटा. इसके बाद बेहोशी के बावजूद भी उसने महिला के साथ रेप किया. महिलाओं को कंट्रोल करने के लिए टेट उन्हें डराता धमकाता था. इसके अलावा, उनके साथ फिजिकल अब्यूज भी करता था. मेडिकल रिपोर्ट में भी यह सामने आया है कि दो महिलाओं की आंख में लाल धब्बे थे. इसके अलावा, फटी हुई ब्लड वेसेल के भी साइन हैं.

चेहरे पर बंदूक तान धमकाया

एए नाम की एक दूसरी महिला ने कोर्ट डॉक्यूमेंट में कहा कि यह बात साल 2015 की है, जब वह एंड्रयू के लिए काम करती थी. इस दौरान वह रोजाना उसे डराता-धमकाता था. एक बार टेट ने 'उसका गला पकड़ लिया और उसे दीवार के सहारे दबा दिया, जिससे वह हिल नहीं पाई.' इसके अलावा एए ने यह भी आरोप लगाया कि एंड्रयू ने एक बार उसके चेहरे पर बंदूक रखकर कहा था कि 'तुम वैसा ही करो जैसा मैं कहूंगा, नहीं तो तुम्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

एंड्रयू ने क्या कहा?

एंड्रयू ने मारपीट और गलत बर्ताव के आरोपों से इनकार किया है. साथ ही, कहा है कि यह सब मनगढ़ंत है. इसके अलावा, टेट का कहना है कि समय बीत गया है. इसलिए लीगल एक्शन आगे नहीं बढ़ाना चाहिए. साथ ही, अब ईमेल और टेक्स्ट मैसेज जैसे सबूत नहीं मिल सकते हैं. वहीं, टेट ने सिएना का गला घोंटने या उसके बेहोश होने की बात से इनकार किया और कहा है कि उसने उसकी गर्दन पर हाथ रखा हो सकता है, लेकिन उसे सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हुई थी.

Similar News