ट्रंप की हत्या का प्रयास, बाइडन का चुनाव लड़ने से इनकार; अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की ये बातें रखी जाएंगी याद

अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इस बार के चुनाव में हत्या से लेकर बाइडेन के चुनाव न लड़ने की खबर देखने को मिली है. इस दौरान कई बार ट्रंप की हत्या का भी प्रयास किया जा चुका है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

वॉशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब काफी कम समय बचा हुआ है. इस बार के चुनाव अभियान में काफी कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद इससे पहले न मिला हो. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के प्रयास से लेकर, जो बाइडेन का चुनाव न लड़ने का फैसला कई मुद्दों को लेकर इस बार का चुनाव याद रखा जाना है. 5 नवंबर 2024 को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस बार के चुनाव में क्या कुछ अलग देखने मिला आइए जानते हैं.

चुनाव से पहले ट्रंप पर कई आरोप लग चुके हैं. जिसमें वह दोषी पाए गए हैं. दरअसल ट्रंप पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को साल 2016 में चुनाव से पहले 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान करने का आरोप है. इस मामले में उनपर सुनवाई के दौरान उनको मुकदमे में सभी 34 गंभीर आरोपों में दोषी पाया गया

मस्क ने किया ट्रंप का समर्थन

चुनावी माहौल के बीच ट्रंप पर गोलीबारी जैसी घटनाएं घटित हुईं. इस पर मस्क ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करने के साथ उनका समर्थन करने की बात कही थी. इस चुनाव में एक समय पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदें टूटी थी. यह उस दौरान की बात है जब राष्ट्रपति जो-बाइडेन ने डिबेट के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. बहस के दौरान उन्हें बोलने में परेशानी हुई. ऐसा कई बार देखा गया कि 81 वर्ष की उम्र होने और कई गंभीर बीमारी होने के कारण वह अकसर डिबेट में हिस्सा तो लेते थे, लेकिन कई बार अपनी बातों को रखना भूल जाते थे. कई बार उन्हें अपनी बाते याद नहीं रहती थी. हालांकि कुछ समय के बाद बाइडेन ने इस चुनाव को लड़ने से इंकार किया

हत्या का किया गया प्रयास

31 जुलाई को पेंसिल्वेनिया पर एक चुनावी रैली के दौरान हत्या के प्रयास के मकसद से हमला किया गया था. इस दौरान गोलियों की आवाज सुनाई देती है. इसी दौरान ट्रंप अपने कानों को छूकर देखते हैं. इसके बाद अचानक फर्श पर गिर जाते हैं. मौके पर मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनाई देती है. वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रंप को घेरते हुए उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराते हैं. यह हमला यही नहीं थमा इसके बाद भी कई बार उनकी हत्या का प्रयास किया जा चुका है.

बाइडेन ने किया चुनाव लड़ने से इंकार

21 जुलाई देर रात 1 बजकर 46 मिनेट पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पर के चुनाव में न लड़ने का फैसला किया. यह उन्हें 1968 के बाद दोबारा चुनाव न लड़ने वाले पहले मौजूदा राष्ट्रपति बनाता है, और व्हाइट हाउस की दौड़ में आगे बढ़ जाता है. वहीं अब इस राष्ट्रपति बनने की रेस में कमला हैपिस का नाम सामने आया. बता दें कि इस चुनाव को लड़ने के लिए उन्हें बाइडेन का भी समर्थन प्राप्त हुआ.

Similar News