Muslim Population: दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ी मुस्लिमों की आबादी, 10 साल में 35 करोड़ का इजाफा, जानें-हिंदुओं का हाल

Muslim Population In india: भारत में हिंदू की आबादी 2010 में 80 प्रतिशत थी जो कम होकर 2020 में 79.80 प्रतिशत रह गई है. मुस्लिमों की आबादी 2010 में 14.3 प्रतिशत थी, जो 2020 में बढ़कर 15.2 प्रतिशत हो गई है. भारत में मुस्लिमों की आबादी में 3.56 करोड़ बढ़ोतरी हुई है. दुनिया में मुसलमानों की आबादी लगभग 2 अरब हो गई है.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 3 Dec 2025 5:12 PM IST

Pew Research Report On Population: बीते एक दशक में भारत ही नहीं दुनिया भर में मुस्लिम आबादी में बढ़ोतरी हुई है. इसके उलट दक्षिण एशियाई देशों में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी में कमी आई है. प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 से 2020 के बीच पूरी दुनिया में मुस्लिमों की आबादी में 34.7 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है, जो किसी भी अन्य धर्म की आबादी से अधिक है.

रिपोर्ट के मुताबिक इसी दरम्यान भारत में मुस्लिमों की आबादी 3.56 करोड़ बढ़ोतरी हुई है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि अमेरिकी रिसर्च फर्म Pew Research ने साल 2015 में प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट बताया था कि 2050 तक भारत में दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी होगी. 2050 तक भारत की कुल आबादी 166 करोड़ के करीब होगी. इनमें हिंदू आबादी 1.3 अरब और मुस्लिम आबादी 31 करोड़ तक पहुंच सकती है

जनसंख्या के मामले में पहले स्थान पर बना रहेगा भारत

दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र की एक नई जनसांख्यिकी रिपोर्ट में भी कहा गया है कि अप्रैल तक भारत की जनसंख्या 146.39 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. देश की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) घटकर 1.9 हो गई है, जो प्रतिस्थापन स्तर 2.1 से नीचे है. यूएन की रिपोर्ट के अनुसार भारत जनसंख्या के मामले में पहले स्थान पर बना रहेगा. आर्थिक रूप से भारत को मध्य आय वाले देशों की श्रेणी में रखा गया है.

प्यू रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में मुसलमानों की आबादी लगभग 2 अरब हो गई है. यानी दुनिया की कुल आबादी में अकेले मुसलमानों की आबादी 25.6 प्रतिशत हो गई है, वहीं, किसी भी धर्म के न मानने वाले लोगों की संख्या दुनिया की आबादी का 24.2 प्रतिशत हो गई. बौद्ध एकमात्र ऐसा धार्मिक समूह है, जिसकी कुल आबादी 2010 से 2020 के बीच कम हो गई.

दक्षिण एशिया में भी हिंदू आबादी में आई कमी

साल 2010 से 2020 के बीच दुनिया भर में हिंदुओं की संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई. अब हिंदुओं की आबादी 1.1 अरब से बढ़कर 1.2 अरब हो गई है. दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो भारत, नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी में कमी आई है.

इंडिया में किसकी आबादी कितनी?

भारत में हिंदू की आबादी 2010 में 80 प्रतिशत थी जो कम होकर 2020 में 79.80 प्रतिशत रह गई है. मुस्लिमों की आबादी 2010 में 14.3 प्रतिशत थी, जो 2020 में बढ़कर 15.2  प्रतिशत हो गई है. क्रिश्चियन आबादी की संख्या में कमी आई है. 2010 में 2.3 प्रतिशत की तुलना में 2.2 प्रतिशत हो गई. अन्य दूसरे धर्मों की बात करें तो 2.7 प्रतिशत से घटकर 2.5 प्रतिशत हो गई है.


Full View


Similar News