भारत मेरा दोस्त है लेकिन… ट्रेड डील को लेकर Trump ने दी धमकी, कितना टैरिफ लगाने का प्लान बना रहा अमेरिका?

Donald Trump: अमेरिका भारत पर 20 % से 25 % तक के आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने पर विचार कर रहा है, लेकिन दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता अभी पूरी तरह नहीं हुई है. ट्रम्प ने भारत को अच्छा मित्र बताया, लेकिन यह भी कहा कि भारत अन्य देशों की तुलना में अधिक टैरिफ लगाता है. भारत सरकार का कहना है कि दोनों पक्ष बातचीत में लगे हैं.;

( Image Source:  ani )

Donald Trump: अमेरिका भारत को अपना अच्छा दोस्त कहता है, लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी नीतियां भारत के खिलाफ दिखाई दे रही हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में आए हैं, उन्होंने कई देशों पर टैरिफ लगा दिया है. अब ट्रंप सरकार भारत पर 20 से 25 फीसदी तक के आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने पर विचार कर रही है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वो 1 अगस्त से भारत में टैरिफ लगाने वाले हैं. हालांकि भारत सरकार ने इस डेडलाइन में राहत देने की अपील की है. मंगलवार (29 जुलाई) को एयरफोर्स वन में ट्रंप ने मीडिया से बात की और भारत को धमकी दी है.

भारत में टैरिफ लगाएगा अमेरिका?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर इस तारीख (1 अगस्त) तक भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील नहीं होती तो वह भारत पर 20-25 प्रतिशत टैक्स लगा सकते हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारत अच्छा दोस्त है, लेकिन उसने करीब हर देश से ज्यादा टैरिफ वसूले हैं. अब ये सब नहीं चलेगा. भारत पर ज्यादा टैक्स लगाया जा सकता है.

इससे पहले ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि अधिकांश देश जो अमेरिका के साथ अलग‑थलग व्यापार समझौता नहीं करते, उनके निर्यात पर 15–20 % तक के टैरिफ लगाए जा सकते हैं. जैसे अप्रैल में लगाए गए 10 फीसदी टैरिफ से काफी अधिक है. उनकी सरकार जल्द ही लगभग 200 देशों को नई विश्व टैरिफ दरों की सूचना देगी.

ट्रंप तय करेंगे क्या होगा?

भारत ने अमेरिका से 1 अगस्त की जगह 25 अगस्त तक का समय मांगा है. दिल्ली में इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच दूसरी बातचीत होने वाली है. भारत सरकार का कहना है कि दोनों पक्ष बातचीत में लगे हैं. उम्मीद है कि अमेरिका समय देगा फिर ट्रंप फैसला लेंगे.

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जैमीसम ग्रीयर ने हाल ही में CNBC ने कहा कि हमें भारत के साथ और बैठकें करनी होगी. हम भारत के साथ रचनात्मक संवाद करते आए हैं, अब देखना होगा कि भारत डील को कैसे हैंडल करता है. वहीं अमेरिकी वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक ने कहा, अब राष्ट्रपति ही यह फैसला करेंगे कि भारत के अपील को स्वीकार करना है या नहीं.

भारत सरकार का कदम

वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने हाल ही में कहा है कि भारत इस साल नवंबर तक अमेरिका के साथ एक मजबूत व्यापार समझौता हासिल कर लेगा. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता बहुत तेज गति से और परस्पर समझ के आधार पर जारी है, ताकि दोनों देशों के लिए लाभदायक, पारस्परिक समझौता तैयार किया जा सके.

उन्होंने कहा, हमारी अमेरिका से वार्ता बहुत अच्छी गति से आगे बढ़ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि अक्तूबर-नवंबर 2025 तक हम एक बेहतर समझौते पर पहुंचेगे, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच तय हुआ है.

Similar News