अर्चिता फुकन की हूबहू Christie McThicc, सोने नहीं देंगी मॉडल की ये सुपर बोल्ड वीडियोज
Christie के सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स हैं. वह असम की वायरल गर्ल अर्चिता फुकन की तरह दिखती है. क्रिस्टी अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट की वीडियोज पोस्ट करती हैं, जिन्हें देख लोग घायल हो जाते हैं.;
हाल ही में असम की अर्चिता फुकन रातों-रात वायरल हो गई थी. नॉर्थ ईस्ट इंडिया की इस खूबसूरत लड़की ने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर जैसे तूफान ला दिया. अर्चिता की अडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ फोटो ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसके बाद कहा जाने लगा कि वह पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.
इतन ही नहीं, अर्चिता के कई बोल्ड वीडियोज और फोटोज वायरल हुए. बाद में पता चला कि ये AI जनरेटेड थे. यह सब उनके ब्वॉयफ्रेंड ने किया था. इसी तरह अमेरिका की Christie McThicc इन दिनों अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल वह अर्चिता जैसी ही दिखती हैं. लेकिन वह असली है. चलिए देखते हैं उनके धमाल मचाने वाले वीडियो.
कौन है Christie McThicc?
Christie न सिर्फ एक फिटनेस मॉडल हैं, बल्कि डिजिटल वर्ल्ड की वो क्वीन हैं, जिनकी इंस्टा फीड देख कर लोग खुद को फिट करने की कसम खा लेते हैं. करीब 282K फॉलोअर्स के साथ Christie का हर पोस्ट एक मैसेज देता है.
Christie के हैं एशियन फीचर्स
Christie की सोशल मीडिया प्रेज़ेंस एस्थेटिक होने के साथ-साथ वैल्यू-ड्रिवन भी है. उनकी पर्सनैलिटी में एशियन फीचर्स की झलक मिलती है, जिससे वे इंटरनेशनल ऑडियंस से बेहतर तरीके से कनेक्ट कर पाती हैं.
कर्वी क्वीन-फिटनेस और स्टाइल का कॉम्बो
Christie की हाइट लगभग 5’5” से 5’7” (165–171 cm) के बीच है और उनका फिगर कर्वी और एथलेटिक है, जो वह बिना किसी हिचक के फ्लॉन्ट करती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट की वीडियोज पोस्ट करती हैं.
करोड़ों में कमाई
क्रिस्टी अपने काम से करोड़ों में कमाई करती हैं. वह ज्यादातर पैसा ब्रांड्स के साथ कोलैबरेशन, एफिलिएट मार्केटिंग, फिटनेस से जुड़े प्रोडक्ट्स के प्रमोशन से करती है. क्रिस्टी की टोटल नेटवर्थ $100,000 से $500,000 के बीच हो सकती है. इसके अलावा वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी पैसा कमाती है.