सीरिया में ISIS कैंप पर अमेरिका ने की बमबारी! क्या असद के बाद US का रहेगा दबदबा? 10 UPDATES

Syria Civil War: विद्रोहियों ने रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया, जिससे राष्ट्रपति बशर अल-असद को रूस भागने पर मजबूर होना पड़ा.;

Syria Civil War
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 9 Dec 2024 9:56 AM IST

Syria Civil War: अमेरिका ने रविवार को सीरिया के अंदर आईएसआईएस के दर्जनों ठिकानों पर हमला किया. यह हमला विद्रोहियों की ओर से राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने और राष्ट्रपति बशर अल-असद को 13 साल के गृहयुद्ध और छह दशक के उनके परिवार के निरंकुश शासन के बाद रूस भागने पर मजबूर करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ.

यहां 10 प्वाइंट्स में देखें UPDATE

  1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वाशिंगटन को इस बात की स्पष्ट जानकारी है कि इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह सीरिया में खुद को फिर से स्थापित करने के लिए किसी भी लाभ उठाने की कोशिश करेगा, जिसे अक्सर आईएसआईएस के रूप में जाना जाता है. लेकिन अमेरिका ऐसा होने नहीं देगा.
  2. व्हाइट हाउस से बोलते हुए बाइडेन ने कहा कि उनकी सेना ने रविवार को सीरिया के अंदर ISIS के खिलाफ हमले किए तथा अमेरिकी सेना ने पुष्टि की है कि उसके लड़ाकू विमानों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और शिविरों को निशाना बनाया.
  3. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मध्य सीरिया में बी-52, एफ-15 और ए-10 सहित कई अमेरिकी वायुसेना के विमानों का उपयोग करके 75 से अधिक लक्ष्यों पर हमले किए गए.
  4. अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से लड़ने के लिए दक्षिण-पूर्वी सीरिया में लगभग 900 सैनिकों का बल तैनात किया हुआ है.
  5. बिडेन ने यह भी कहा कि असम शासन का पतन न्याय का एक मौलिक कार्य था. उन्होंने कहा, 'यह सीरिया के लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए ऐतिहासिक अवसर का क्षण है.'
  6. सीरिया छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनका परिवार कथित तौर पर मास्को भाग गया है और उन्हें शरण दे दी गई है.
  7. उनकी सरकार इस्लामवादी हयात तहरीर अल-शाम (HTS) समूह द्वारा असद परिवार के पांच दशक से अधिक शासन को चुनौती देने के 11 दिन बाद गिर गई थी.
  8. शीर्ष विद्रोही कमांडर अबू मोहम्मद अल-गोलानी ने दमिश्क में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरे भाइयों, इस महान विजय के बाद पूरे क्षेत्र में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है.'
  9. विद्रोहियों ने 27 नवंबर को आगे बढ़ना शुरू किया. उसी दिन पड़ोसी देश लेबनान में इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह सदस्यों के बीच युद्ध विराम हुआ था.
  10. 2011 में शुरू हुए सीरिया के गृहयुद्ध में 5,00,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और आधी आबादी को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.

Similar News