अमेरिका में मिलिट्री हेलीकॉप्टर और कमर्शियल जेट में जोरदार टक्कर, नदी में मिली 19 लाशें | VIDEO

America Plan Crash: दो अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के अनुसार, वाशिंगटन के पास एक अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक (एच-60) हेलीकॉप्टर एक यात्री विमान से टकरा गया. इस भीषण दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की लाश मिली है. घटना पर राष्ट्रपति ट्रम्प नजर रख रहे हैं.;

America
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 30 Jan 2025 1:33 PM IST

America Plan Crash: अमेरिका के वाशिंगटन शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक हेलीकॉप्टर और कमर्शियल जेट के बीच हवा में टक्कर हो गई. इस दौरान हेलीकॉप्टर और कमर्शियल जेट दोनों में आग लग गई. ये दुर्घटना पोटोमैक नदी के पास हुई है. इसलिए रेस्क्यू बोट पोटोमैक नदी की जांच कर रही हैं. हादसे में 19 लोगों की मौत की खबर है. 

संघीय विमानन प्रशासन के अनुसार, विचिटा, कंसास से उड़ान भरने वाला अमेरिकन एयरलाइंस का विमान भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:30 बजे डीसी हवाई अड्डे पर रनवे 33 के पास लैंडिंग के लिए पहुंचते समय मिलिट्री हेलिकॉप्टर से टकरा गया.

उड़ानों को डायवर्ट किया जा रहा 

यह विमान कैनसस सिटी से वाशिंगटन जा रहा था. दुर्घटना के बाद रोनाल्ड रीगन हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और आने वाली उड़ानों को डायवर्ट किया जा रहा है. हवाई अड्डे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'डीसीए में सभी टेकऑफ़ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. आपातकालीन कर्मचारी हवाई क्षेत्र में विमान दुर्घटना का जवाब दे रहे हैं.' 

प्लेन पर 60 लोग थे सवार

CBS न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 5342 में 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे.एक अधिकारी ने सीबीएस को बताया कि हेलीकॉप्टर में तीन अमेरिकी सेना के जवान भी सवार थे.

प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने फॉक्स न्यूज के सीन हैनिटी से कहा, 'मैंने व्हाइट हाउस में अपने समकक्षों को फोन किया है और मैं पुष्टि कर सकती हूं कि राष्ट्रपति ट्रम्प को इस स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है.' हवाई अड्डे ने 11 अक्टूबर को घोषणा की कि सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई हैं.

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, 'कृपया आज शाम रीगन हवाई अड्डे के पास हुई मध्य-हवाई टक्कर में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें. हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं, लेकिन अभी के लिए हमें अच्छे परिणाम की उम्मीद करनी चाहिए.'

Similar News