पहले घुटनों पर आकर जोड़े हाथ, फिर लगा लिया गले... अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने इटली की PM मेलोनी का कुछ इस अंदाज में किया स्वागत
Giorgia Meloni Viral Video: अल्बानिया के पीएम एडी रामा ने रेड कार्पेट पर घुटने पर बैठकर मेलोनी का वेलकम किया. दोनों नेताओं ने हाथ जोड़े और एक-दूसरे को गले लगाया. अब सोशल मीडिया मजाक में लोग कह रहे हैं कि उनका अफेयर तो नहीं चल रहा. वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट आ रहे हैं.;
Giorgia Meloni Viral Video: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी गिनती दुनिया की सबसे पावरफुल फीमेल लीडर में होती है. इन दिनों पीएम मेलोनी और अल्बानिया के पीएम एडी रामा का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. रामा ने फिल्मी स्टाइल में घुटनों के बल बैठकर मेलोनी का स्वागत किया.
पीएम जॉर्जिया मेलोनी अल्बानिया की राजधानी टिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल सबमिट में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान उनका अनोखे अंदाज में वेलकम किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट आ रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अल्बानिया के पीएम का अनोखा अंदाज
अल्बानिया के पीएम एडी रामा ने रेड कार्पेट पर घुटने पर बैठकर मेलोनी का वेलकम किया. दोनों नेताओं ने हाथ जोड़े और एक-दूसरे को गले लगाया. अब रामा की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि रामा पहले भी मेलोनी का स्वागत कर चुके हैं. इस साल जनवरी 2025 में अबू धाबी में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी सबमिट के दौरान उन्होंने ऐसा ही स्वागत किया था.
अफेयर की चर्चा
वायरल वीडियो में तेज बारिश होती दिखाई दे रही है. पीएम रामा के हाथ में छाता है, लेकिन वह मेलोनी को देखते ही छाता छोड़ घुटने पर बैठ जाते हैं. दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार किया. फिर दोनों ने मीडिया के सामने ही फोटो खिंचवाई. अब सोशल मीडिया मजाक में लोग कह रहे हैं कि उनका अफेयर तो नहीं चल रहा.
यूजर्स का रिएक्शन
एडी रामा और जॉर्जिया मेलोनी के वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, वे बिना किसी कारण के बस उसके पीछे पड़े हैं. अगर आप सच्चा सम्मान देखना चाहते हैं, तो जाकर देखें कि ट्रम्प लोगों से कैसे बातचीत करते हैं. कुछ लोगों ने इसे पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की दोस्ती से जोड़ा और मीम्स बनाने लगे. दूसरे यूजर ने लिखा, दिल ये धोखा धड़ी कर देगी सोचा ना था. तीसरे ने लिखा, ये क्या देश के पीएम डेट कर रहे हैं. एक ने पीएम मोदी से रिलेट करके कहा, तुम बिन नहीं जी सकूंगा जाने मन.