'AI इन तीन कामों में होगा फेल, नहीं ले पाएगा इंसानों की जगह...' Bill Gates ने बताया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भविष्य
Bill Gates On AI: बिल गेट्स ने कहा था कि, एआई ज्यादातर कामों में मनुष्यों की जगह ले लेगा. अब जबकि यह तकनीक दुनिया भर के संगठनों में एआई टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही है. गेट्स ने कहा कि, एआई कुछ कामों में मनुष्य की जगह नहीं ले सकता है. कई कंपनियां इंजीनियरों की जगह एआई से कोडिंग करवानी शुरू कर दी है. इसे लेकर गेट्स का मानना है कि इस प्रोसेस में यह अहम भूमिका निभाने वाला है.;
Bill Gates On AI: दुनिया भर में धड़ले से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. एआई मनुष्य के काम से लेकर ऑफिस के काम निपटाने में भी सक्षम है, यही कारण है कि कंपनियां एआई बेस्ड सॉफ्टवेयर और ऐप का इस्तेमाल अपने काम के लिए कर रही हैं. हर कोई आज एआई के पीछे भाग रहा है, अब सोशल मीडिया ऐप्स हो या रोड सेफ्टी तमाम कामों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बीच दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
साल 2022 में OpenAI ने ChatGPT लॉन्च किया है, तब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारे सोचने और काम करने के तरीके को बदल दिया है. ज्यादातर कंपनियों में एआई से काम हो रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों की छंटनी भी की जा रही है. आने वाले समय में स्थिति और खराब हो सकती है. हालांकि बिल गेट्स ने कहा कि, एआई कुछ कामों में मनुष्य की जगह नहीं ले सकता है.
बिल गेट्स की भविष्यवाणी
पिछले महीने बिल गेट्स (69) ने कहा था कि, एआई ज्यादातर कामों में मनुष्यों की जगह ले लेगा. अब जबकि यह तकनीक दुनिया भर के संगठनों में एआई टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही है, तो बिजनेसमैन ने इस बारे में अधिक जानकारी शेयर की कि उनके विचार से आगामी वर्षों में क्या भविष्य-सुरक्षित होगा.
- गेट्स ने कहा कि एआई बायोसॉजिस्ट की जगह नहीं ले पाएगा. यह बीमारियों की पहचान और डीएनए एनालिसिस जैसे कामों के लिए एक अच्छा टूल साबित हो सकता है.
 - एआई में साइंटिफिक डिस्कवरीज के लिए जरूरी क्रिएटिविटी की कमी है.
 - गेट्स ने यह भी कहा कि एआई एनर्जी एक्सपर्ट की भी कभी जगह नहीं ले पाएगा. क्योंकि एनर्जी से जुड़ा क्षेत्र बहुत कॉम्पलेक्स है, इसे पूरी तरह ऑटोमैट नहीं किया जा सकता है.
 
इनकी जगह लेगा AI
गेट्स ने एआई को लेकर कहा कि ज्यादातर कामों में एआई इंसानों की जगह ले लेगा. वहीं टेक जगत के अन्य लोगों को कहा है कि एआई सबसे ज्यादा पहले कोडर की जगह लेगा. कई कंपनियां इंजीनियरों की जगह एआई से कोडिंग करवानी शुरू कर दी है. इसे लेकर गेट्स का मानना है कि इस प्रोसेस में यह अहम भूमिका निभाने वाला है. अगले कुछ सालों में यह टेक्नोलॉजी और एडवांस हो जाएगी. काम करने के तरीकों में भी कई बदलाव देखने को मिलेगा. एआई ने इंसानों को पीछे छोड़ दिया है.