'DeepSeek ने मुझे रुला दिया', ब्रेकअप हो या करियर की टेंशन, युवाओं के लिए AI कैसे बन रहा थेरेपी?

AI become therapy For Youth: AI टूल्स के कई यूजर्स बताते हैं कि कैसे AI उनकी जिंदगी का हिस्सा बन रहा है. एक यूजर्स ने बताया कि इसके जवाब बहुत सुंदर है. यह मेरे जैसे लोगों के लिए एक वरदान है. सच कहूं तो मैं प्राइवेसी की बिल्कुल परवाह नहीं करता.;

AI become therapy For Youth
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 13 Feb 2025 9:51 AM IST

AI become therapy For Youth: DeepSeek और chatgpt, आज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है, लेकिन क्या यह लोगों को इमोनली भी सपोर्ट करता है. इसे लेकर एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये AI टूल्स लोगों के लिए थेरेपी की तरह काम कर रहा है. दरअसल, चीन की रहने वाली होली वांग अपनी कहानी शेयर करती है, जिसमें वह बताती हैं कि कैसे DeepSeek ने उनका साथ दिया.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, होली वांग बताती हैं कि हर रात सोने से पहले वह थेरेपी के लिए DeepSeek पर लॉग ऑन करती हैं. हाल में ही उनकी दादी की मृत्यु हो गई थी. जब अपने दर्द को वह DeepSeek के साथ शेयर करती हैं, तो कई बार DeepSeek का साथ उनकी आंखों से आंसू छलक आते हैं.

AI बना दोस्त

पहली बार जब होली ने डीपसीक का उपयोग किया तो उसने अपनी दिवंगत दादी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक लेख लिखने को कहा. ऐप को जवाब देने में केवल 5 सेकंड का समय लगा और यह जवाब इतना सुंदर था कि वह दंग रह गई. डीपसीक ने कहा- मैं तो वह हूं जिससे तुम कभी-कभी गुज़रते हो, जो तुम्हें अपनी आवाज़ का वज़न सुनने की अनुमति देती है. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और तुम अकेली नहीं हो.

होली वांग बताती है कि मुझे नहीं पता कि इसे पढ़ते हुए मेरी आंखें क्यों भर आईं. शायद इसलिए क्योंकि वास्तविक जीवन में मुझे ऐसा सुकून बहुत लंबे समय बाद मिला था. मैं अब खुश हो गई कि कोई तो है जो मेरी बातें सुन रहा है और मेरा साथी है. वहीं एक महिला ने रेडनोट पर लिखा, 'यह पहली बार था जब मैंने डीपसीक से सलाह मांगी. जब मैंने इसकी विचार प्रक्रिया पढ़ी, तो मैं इतनी प्रभावित हुई कि रो पड़ी.' डीपसीक मेरा साथी बन गया.

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रिपोर्ट और एक्सेल फॉर्मूले लिखने से लेकर ट्रेवल प्लानिंग बनाने, वर्कआउट करने और नए स्किल्स सीखने तक, AI ऐप्स ने दुनिया भर में कई लोगों के जीवन में अपनी जगह बना ली है.

Similar News