5 मिनट 24 सेकंड की प्राइवेट वीडियो लीक के बाद तेजी से वायरल हुईं Alina Amir की तस्वीरें, क्या है परिणीति चोपड़ा से कनेक्शन?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिकटॉकर अलीना आमिर इन दिनों एक गंभीर Deepfake विवाद को लेकर चर्चा में हैं. उनके नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर अलीना ने चुप्पी तोड़ते हुए पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से मदद की अपील की है. उन्होंने साफ कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह झूठा और बनावटी है. अलीना ने इसे महिलाओं के खिलाफ बढ़ते साइबर अपराध का खतरनाक उदाहरण बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.;

( Image Source:  Instagram: parineetichopra, alinaamiirr )
By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Jan 2026 9:31 AM IST

Alina Aamir Leaked Video: सोशल मीडिया पर काफी मशहूर इन्फ्लुएंसर और टिकटॉकर अलीना आमिर (Alina Aamir) ने एक बहुत गंभीर मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठाई है. उन्होंने पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से मदद मांगी है, क्योंकि उनके नाम पर एक फर्जी डीपफेक वीडियो यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया नकली वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है.

अलीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज में खुद बात की. उन्होंने बताया कि कई दिनों तक वे चुप रहीं, क्योंकि वे इस मामले को ज़्यादा तवज्जो नहीं देना चाहती थी. लेकिन अब जब उनकी एक प्राइवेट वीडियो के लीक होने की अफवाहें और फर्जी वीडियो वायरल हो गए, तो उन्हें बोलना पड़ा.

Instagram: alinaamiirr

अलीना ने साफ-साफ कहा कि जो वीडियो लोग शेयर कर रहे हैं, वो बिल्कुल झूठा और बनावटी है. ये वीडियो एआई टेक्नोलॉजी से बनाया गया है, ताकि उनकी इज्ज़त को ठेस पहुंचाई जाए और उनकी बदनामी हो. उन्होंने उन लोगों की कड़ी निंदा की है जो ऐसे गंदे वीडियो बनाते और फैलाते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि वे कोई भी ऐसी चीज शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें, न कि जल्दबाजी में फॉरवर्ड कर दें. 

Instagram: alinaamiirr

अलीना ने सीधे पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से गुहार लगाई कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें. उन्होंने कहा कि जो लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके महिलाओं को बदनाम करते हैं और उनके जीवन को बर्बाद करने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Instagram: alinaamiirr

उन्होंने पंजाब साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की तारीफ भी की, क्योंकि वो महिलाओं के खिलाफ हो रहे साइबर अपराधों पर काम कर रहा है साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस मामले को बहुत गंभीरता से लें और ऐसे लोगों को कड़ी सजा दें, जो एआई से फर्जी वीडियो बनाकर महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं. 

Instagram: alinaamiirr

अलीना ने ये भी चेतावनी दी कि अब ऐसे अपराध सिर्फ फेमस लोगों तक सीमित नहीं रह गए हैं. आम घरों की महिलाएं भी अब इस तरह के हमलों का शिकार हो रही हैं. बदमाश लोग उनके परिवार वालों को फर्जी वीडियो भेजकर उन्हें डराते-धमकाते हैं, अपमानित करते हैं और परेशान करते हैं.

Instagram: alinaamiirr

5 मिनट 24 सेकंड का प्राइवेट वीडियो लीक

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर अलीना आमिर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई रील्स शेयर करती रहती हैं. उनकी रील्स पर मिलियनों में व्यूज आते हैं. बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग पर भी उनको रील्स बनाते हुए देखा जाता है. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर अलीना आमिर का एक 5 मिनट 24 सेकंड का कथित प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है. हालांकि वीडियो को कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन यूजर्स के बीच वीडियो की खूब चर्चा है.

कौन हैं अलीना आमिर? क्यों हो रहीं वायरल

पाकिस्तान के लाहौर में जन्मीं अलीना आमिर का जन्म 10 मई 2003 को हुआ था. 22 साल की अलीना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और टिकटॉक व इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भारत में वे खासतौर पर परिणीति चोपड़ा के मशहूर डायलॉग 'मेरी बॉडी में सेंसेशन हो रही है' पर बनी रील की वजह से वायरल हुईं. सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई टिकटॉक पर फॉलोअर्स: 9.5 लाख+ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: 2.4 मिलियन अनुमानित मासिक कमाई: 20,000 डॉलर, अलीना ब्यूटी, फैशन और प्रमोशनल कंटेंट के जरिए सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई करती हैं.

Similar News