हम अब तक मूर्ख और असहाय की तरह...ट्रंप ने बताया- टैरिफ युद्ध में किस देश को सबसे अधिक नुकसान?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चीन से आने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वैश्विक व्यापार में अमेरिका को अब तक एक 'मूर्ख और असहाय पीड़ित' की तरह ट्रीट किया गया है.;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चीन से आने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वैश्विक व्यापार में अमेरिका को अब तक एक 'मूर्ख और असहाय पीड़ित' की तरह ट्रीट किया गया है. वहीं चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि टैरिफ को आर्थिक 'हथियार' के रूप में इस्तेमाल न किया जाए. इस बयानबाजी ने दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक टकराव को और तेज कर दिया है.
ट्रंप ने कहा, 'चीन को अमेरिका की तुलना में कहीं अधिक नुकसान हुआ है, तुलना भी नहीं की जा सकती. चीन और अन्य कई देशों ने हमें असहनीय रूप से नुकसान पहुंचाया है. हम अब तक एक मूर्ख और असहाय ‘पीड़ित’ की तरह रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.'
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, चीन को अमेरिका से कहीं ज़्यादा नुकसान हुआ है, यहाँ तक कि उससे भी ज़्यादा नहीं. उन्होंने और कई अन्य देशों ने हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है. हम गूंगे और असहाय "कोड़े की चौकी' रहे हैं, लेकिन अब और नहीं. हम पहले से कहीं ज़्यादा नौकरियां और व्यवसाय वापस ला रहे हैं. पहले से ही पाँच ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा निवेश हो चुका है और तेज़ी से बढ़ रहा है! यह एक आर्थिक क्रांति है और हम जीतेंगे। डटे रहो, यह आसान नहीं होगा, लेकिन अंतिम परिणाम ऐतिहासिक होगा. हम करेंगे, अमेरिका को फिर से महान बनाएँगे!'
उन्होंने आगे कहा, 'हम नौकरियां और व्यवसाय वापस ला रहे हैं, जैसे पहले कभी नहीं हुआ. अब तक 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का निवेश हो चुका है और यह तेजी से बढ़ रहा है. यह एक आर्थिक क्रांति है, और हम इसमें जीतेंगे. हालात आसान नहीं होंगे, लेकिन नतीजा ऐतिहासिक होगा. हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.'
खबर अपडेट की जा रही है...