कौन हैं एक्ट्रेस Mehar Afroz Shaun? बांग्लादेश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हुई गिरफ्तार
Mehar Afroz Shaun: बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मेहर को ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव ब्रांच ने बांग्लादेश के खिलाफ साजिश करने के आरोप में अरेस्ट किया है. पुलिस ने कहा कि शॉन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना की थी.;
Bangladesh News: बांग्लादेश मोहम्मद यूनुस के सता में आने के बाद कई सख्त कानून बनाए जा रहे हैं. शेख हसीना की सरकार में बनाए गए सभी नियमों में बदलाव किया जा रहा है और जनता के लिए नए नियमों को लागू किया जा रहा है. यूनुस के फैसले से देश के नागरिकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वह सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. लेकिन बगावती तेवर दिखाने पर लोगों को प्रशासन का अत्याचार दिखने को मिल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनुस सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव ब्रांच ने बांग्लादेश के खिलाफ साजिश करने के आरोप में अरेस्ट किया है. उन पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था.
कब हुई गिरफ्तारी?
शॉन की गिफ्तारी उसके परिवार के घर पर हमले और उसके बाद हुई आगजनी के कुछ घंटों बाद हुई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों और स्थानीय निवासियों ने शाम 6 बजे के आसपास जमालपुर सदर उपजिला में नोरुंडी रेलवे स्टेशन के पास घर में आग लगा दी. यह घर उसके पिता मोहम्मद अली का था, जो एक इंजीनियर हैं. पुलिस ने कहा कि शॉन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना की थी.
कौन हैं मेहर अफरोज शॉन?
बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन के पिता इंजीनियर मोहम्मद अली 12वें राष्ट्रीय संसद चुनाव में अवामी लीग के उम्मीदवार हैं. उनकी मां ताहुरा अली, शेख हसीना की बांग्लादेशी अवामी लीग से सांसद रह चुकी हैं. उनकी शादी हुमायूं अहमद से हुई थी, जो 2004 से 2012 में उनकी मृत्यु तक साथ रहे. मेहर बांग्लादेश की मशूहर अभिनेत्री हैं वे फिल्म डायरेक्ट , डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. साल 2016 में मेहर को फिल्म 'कृष्णोपोक्खो' के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था.
मेहर के करियर की शुरुआत
रिपोर्ट के मुताबिक, मेहर ने करीब 37 साल पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत. उन्होंने पहली बार साल 1988 में स्वधिनेता नाम के टीवी सीरियल में दिखी थीं. वे एक्ट्रेस होने के साथ ही फेमस सिंगर, डांसर भी हैं. इसके अलावा वे बहुत से फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी हैं. उनकी पॉपुलर फिल्मों और टीवी सीरियल में अमर् अचे जोल् (2008), श्यामोल छाया (2004), चंद्रकोथा (2003), आज रोबीबार (1996) आदि शामिल हैं.