एक ही बिल्डिंग में चार गर्लफ्रेंड और पत्नी! चीन के इस शख्स ने ऐसे किया मैनेज, सभी एक-दूसरे से अनजान

ऑनलाइन के इस जमाने में कुछ भी संभव है. खासतौर पर आजकल रिश्तों में सच्चाई नहीं बची है. लोग पैसों के चक्कर में कई झूठे रिश्ते बनाते हैं. ऐसा ही कुछ चीन के रहने वाले शख्स ने किया. इस व्यक्ति की पत्नी के अलावा 4 गर्लफ्रेंड थीं.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Oct 2025 5:39 PM IST

दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है जो एक भी रिश्ता निभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं, लेकिन चीन एक व्यक्ति ने इस डिजिटल युग में कुछ ऐसा किया है जो वाकई अविश्वसनीय है. ऑनलाइन के इस जमाने में किसी की जासूसी करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. इसके बावजूद चीन के शादीशुदा व्यक्ति का चार दूसरी महिलाओं के साथ रिलेशनशिप था. इतना ही नहीं, आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये सभी लोग एक ही बिल्डिंग में रहते हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इनमें से एक महिला तो उसकी पत्नी के साथ एक ही बिल्डिंग में रहती थी. यह सब चार साल से ज्यादा समय तक चला और हैरान करने वाली बात यह है कि किसी भी महिला को एक-दूसरे का बारे में पता ही नहीं चला. इस व्यक्ति का नाम ज़ियाओजुन (Xiaojun) है, जो पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत का रहने वाला है. ज़ियाओजुन का फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं थी, जिसके कारण उन्होंने सेकेंडरी स्कूल छोड़ दिया था.

धोखा देकर की शादी

ज़ियाओजुन ने अपनी पत्नी ज़ियाओजिया को भी धोखा दिया. उसने अपनी पत्नी को बताया कि वह एक अमीर फैमिली से है. ज़ियाओजुन ने बताया कि उसके माता-पिता सक्सेसफुल बिजनेस मैन है. जबकि उसके मां बाथ हाउस अटेंडेंट के तौर पर काम करती थीं. वहीं, पिता पार्ट टाइम कंस्ट्रक्शन की नौकरी करते थे. वह ज़ियाओजिया को इंप्रेस करने के लिए अक्सर उसे लग्जरी गिफ्ट देता था. कुछ समय बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया और उसे घर से निकाल दिया.

ज़ियाओजिया से दूर जाने के बाद वह ज़ियाओहोंग से ऑनलाइन मिला और झूठे बहाने से उससे 140,000 युआन उधार लिए. बाद में उसने उसके साथ रहने के लिए पास का एक फ्लैट किराए पर लिया. इस दौरान वह तीन अन्य महिलाओं यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स ज़ियाओमिन, ज़ियाओक्सिन और नर्स ज़ियाओलान को डेट करता रहा, जिनसे उसने छोटी रकम वसूली.

कैसे पकड़ा गया ज़ियाओजुन?

जियाओजुन के इस फ्रॉड के बारे में तब पता चला, जब  ज़ियाओक्सिन को शक हुआ और उसने एक बैग में नकली नोट पाए, जिसके बारे में उसने बताया था कि उसमें बड़ी रकम है. इस बात की खबर पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने जियाओजुन को गिरफ्तार कर लिया, जिससे उसके धोखे का खुलासा सबके सामने हो गया.

Similar News