50 का शख्स 17 साल की युवती, कम उम्र में दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, लोगों ने कहा- शर्मनाक

कानूनी विशेषज्ञों ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है और इसे पूरी तरह से गैर कानूनी बताया है. उनका कहना है कि जाली डाक्यूमेंट्स के तहत इस तरह का अपराध कर के वह महिलाओं को चोट पहुंचा रहे हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 April 2025 8:19 AM IST

एक 50 साल के व्यक्ति द्वारा एक 17 साल की लड़की ने दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया है, यह हैरान कर देने वाला मामला चीन के 'यी अल्पसंख्यक समुदाय' का है. जहां एक 17 साल की लड़की 50 साल के व्यक्ति के लिए न सिर्फ सरोगेट मां बनी बल्कि एग प्रोवाइडर भी बनी. यह मामला 24 मार्च को तब प्रकाश में आया जब एंटी ट्रैफिकिंग एक्टिविस्ट शांगगुआन झेंगयी ने सोशल मीडिया पर डिटेल शेयर किया.

उनके पोस्ट के अनुसार, मई 2007 में जन्मी और सिचुआन प्रांत के लियांगशान यी स्वायत्त प्रान्त (किसी देश के भीतर एक ऐसा क्षेत्र होता है जिसे केंद्र सरकार से कुछ हद तक स्वतंत्रता प्राप्त होती है) की रहने वाली किशोरी ने गुआंगझोउ की एक एजेंसी के जरिए से सरोगेसी प्रोसेस अपनाया. उसने 2 फरवरी को गुआंगडोंग प्रांत में बच्चे को जन्म दिया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे 900,000 युआन (एक करोड़ रुपये) से अधिक का भुगतान किया, जिसके कारण व्यापक आक्रोश फैल गया और आधिकारिक जांच भी हुई.

बिना शादी के पिता बनने की इच्छा 

17 साल की लड़की द्वारा जुड़वां बच्चों का पिता बनने वाला लोंग जियांग्शी प्रांत के 50 वर्षीय व्यक्ति हैं. उन्होंने शादी नहीं कि लेकिन उन्हें बच्चे पसंद है और वह पिता बनने की इच्छा रखते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2016 में जब 17 वर्षीय के भ्रूण इम्प्लांट किया गया था तब वह महज 16 साल की थी. एंटी ट्रैफिकिंग एक्टिविस्ट शांगगुआन झेंगयी द्वारा शेयर किए डाक्यूमेंट्स बच्चों की डिटेल, बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य कॉन्ट्रैक्ट शामिल थे.

1 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान 

हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि कॉन्ट्रैक्ट में साफ तौर से लिखा था कि लोंग को जुड़वां बेटे ही चाहिए. लॉन्ग ने गुआंगज़ौ जुनलान मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ 730,000 युआन (81 लाख रुपये) में सरोगेसी समझौते पर हस्ताक्षर किए। हालांकि, उन्होंने अंततः 900,000 युआन (1 करोड़ रुपये) से अधिक का भुगतान किया. हालांकि इसकी जाकारी नहीं है कि पैसा लड़की तक पहुंचा या नहीं। वहीं इस घटना के प्रकाश में आने के बाद हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है.

लोगों ने की आलोचना 

कानूनी विशेषज्ञों ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है और इसे पूरी तरह से गैर कानूनी बताया है. उनका कहना है कि जाली डाक्यूमेंट्स के तहत इस तरह का अपराध कर के वह महिलाओं को चोट पहुंचा रहे हैं. वहीं एक चीन की महिला ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'मैं खुद एक मां हूं और बच्चे को गर्भवती होने से लेकर बच्चे को जन्म देने के प्रोसेस को समझ सकती हूं कि यह कितना थकाऊ और दर्दनाक होता है. अब 2007 में जन्मी एक लड़की पहले ही सरोगेट माँ बन चुकी है और उसके जुड़वाँ बच्चे हैं। इसकी पूरी तरह से जाँच होनी चाहिए।

Similar News