मलबे के अंदर अपनों की तलाश, सड़कें बनी आशियाना... भूकंप के बाद म्यांमार से आए दिल दहला देने वाले 5 VIDEO
म्यांमार में आए भूंकप ने पूरे देश को बुरी तरह तबाह कर दिया, जहां दो पल में ही बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तहस-नहस हो गई. हर जगह सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है. इस बीच कुछ ऐसी वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख आपका दिल दहल जाएगा.;
म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता से भूकंप आया, जिसमें इस पूरे देश में तबाही मचा दी. इस हादसे में कम से कम 694 लोग मारे गए और 1,670 घायल हो गए. जहां सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़े कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें बिल्डिंग गिरने से लेकर एयरपोर्ट में तबाही तक का मंजर दिख रहा है.
भूकंप ने म्यांमार में जो तबाही की है, उसके बाद कई वीडियो सामने आए, जिन्हें देख आप इमोशनल हो जाएंगे. कहीं, मलबे के नीचे लोग दबे हुए हैं, तो कहीं लोग सड़कों पर सोते हुए दिख रहे हैं. आखिरी जगह पर जहां शब्द खत्म हो जाते हैं, वहां वे लोग होते हैं, जो उम्मीद का दामन थामे रहते हैं. चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ वीडियोज
मलबे में फंसा मजदूर
म्यांमार में आए भूकंप ने कई लोगों की जान ली. भूकंप के बाद की तबाही की वीडियो सामने आ रही हैं. इस वीडियो में चारों ओर मलबे और सरिए नजर आ रहे हैं और इस बीच एक शख्स फंसा हुआ है, जो परेशान नजर आ रहा है और मदद की पुकार कर रहा है.
कभी न खत्म होने वाली तलाश
यह वीडियो देख हर कोई भावुक हो रहा है. जहां कई लोग पत्थरों के ऊपर बैठे हुए हैं और अपने पत्थर हटाकर अपने लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान वह निराश और हताश होते भी दिख रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपना कोई नहीं मिल रहा है. वहीं, वीडियो में एक बच्चा भी रोता हुआ नजर आ रहा है.
नवजात बच्चे को बचाती नर्स
जब म्यांमार में एक घातक भूकंप आया, तब दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के रुइली स्थित प्रसूति केंद्र की नर्सों ने नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश की. इसके कारण सीमा पार युन्नान तक तीव्र झटके महसूस किए गए.
बच्चे के साथ फंसी मां
इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे का साथ फंसी हुई है. जहां रेस्क्यू टीम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. रेस्क्यू टीम मां और बच्चे को हाथ वाले पंखे से हवा कर रही है, ताकि उन्हें घुटन न हो.
चारों ओर पत्थर ही पत्थर
विनाशकारी भूकंप के कारण इबादत के दौरान मंडले में श्वे फो शिंग मस्जिद के ढहने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. जहां चारों ओर पत्थर ही पत्थर दिख रहे हैं. मस्जिद के मलबे के नीचे लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए लोग पत्थर हटा रहे हैं.