पैरासेलिंग के दौरान अचानक हार्नेस खुला, 160 फीट से गिरी लड़की- LIVE वीडियो वायरल!

वायरल वीडियो में तिजाना को हवा में पैरासेलिंग करते हुए देखा जा सकता है. वह बिकिनी में नजर आती हैं और ऊंचाई पर पहुंचते ही घबराहट में अपने लाइफ जैकेट और हार्नेस को खोलने की कोशिश करती हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बार-बार बेल्ट को खोलने की कोशिश कर रही हैं और अंत में कमर का बकल खोल भी देती हैं.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Jun 2025 6:28 PM IST

यूरोप के मोंटेनेग्रो में छुट्टियां मनाने गई 19 वर्षीय सर्बियाई मॉडल तिजाना राडोनजिक की पैरासेलिंग के दौरान हुई दर्दनाक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. ये हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग सदमे में आ गए.

तिजाना अपनी मौसी के साथ छुट्टियां बिताने मोंटेनेग्रो के एक समुद्र तट पर गई थीं. वहीं उन्हें बीच पर एक पैरासेलिंग सेशन फ्री में ऑफर किया गया. एडवेंचर के शौक में उन्होंने खुशी-खुशी इसे स्वीकार कर लिया, लेकिन ये फैसला उनकी ज़िंदगी का आखिरी फैसला बन गया.

वीडियो में दिखा भयावह नजारा

वायरल वीडियो में तिजाना को हवा में पैरासेलिंग करते हुए देखा जा सकता है. वह बिकिनी में नजर आती हैं और ऊंचाई पर पहुंचते ही घबराहट में अपने लाइफ जैकेट और हार्नेस को खोलने की कोशिश करती हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बार-बार बेल्ट को खोलने की कोशिश कर रही हैं और अंत में कमर का बकल खोल भी देती हैं.

इसके बाद वह हार्नेस से खुद को पूरी तरह अलग करने की कोशिश करती हैं, लेकिन अचानक उल्टा गिरती हैं और नीचे समुद्र में जा गिरती हैं. चंद सेकंडों में यह एडवेंचर मौत का मंजर बन गया. पैरासेलिंग कंपनी के मालिक मिर्को क्र्द्जिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम सभी इस हादसे से स्तब्ध हैं...मुझे ठीक-ठीक नहीं पता कि वहां क्या हुआ. कंपनी अब जांच में सहयोग कर रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तिजाना के माता-पिता ब्रांका और गोरेन ने हादसे की पुष्टि करते हुए एक भावुक संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, "तुम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगी। हमारी सबसे बहादुर बेटी, हम तुम्हें अंतहीन प्यार करते हैं और तुम्हारी कमी हमेशा खलेगी। रेस्ट इन पीस।" फिलहाल मोंटेनेग्रो पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। क्या सुरक्षा उपायों में कोई चूक हुई? या फिर मॉडल ने खुद कोई गलती की?

Similar News