महिलाओं को नंगा करके घुमाया गया... सीरिया में बदला लेने के लिए 2 दिन में 1000 लोगों की हत्या

सीरिया के हालत फिर से खराब हो गए हैं. हाल ही में असद के खिलाफ अलावी लोगों से बदला लिया गया, जिसके कारण 2 दिन में करीब 1 हजार लोग मारे गए. इतना ही नहीं, इस दौरान महिलाओं पर भी अत्याचार किया गया, उन्हें नंगा करके घुमाया गया.;

( Image Source:  x-MousaAlomar )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 9 March 2025 10:19 AM IST

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में हिंसा हुई, जिसमें सिक्योरिटी फोर्स और बेदखल राष्ट्रपति बशर अल-असद के लोगों के बीच लड़ाई हुई, जिसमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. यह घटना 6 मार्च को हुई, जब जब वर्तमान सरकार के पक्ष में बंदूकधारियों ने पूर्व राष्ट्रपति असद के प्रति वफादार अलावी अल्पसंख्यक संप्रदाय के खिलाफ बदला लेने के लिए हत्याएं शुरू कर दीं.

हालांकि, हिंसा अस्थायी रूप से रुक गई है. साथ ही, सरकार ने ज्यादातर जगहों पर कंट्रोल वापस ले लिया है. जहां ऑफिसर ने स्थिती को संभालने के लिए कोस्टल रिजन की ओर जाने वाली सभी सड़कें बंद कर दी हैं, जहां हिंसा हुई थी.

745 लोग मारे गए

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि समूहों के बीच झड़पों के दौरान 745 नागरिक मारे गए, जिनमें से ज्यादातर नज़दीक से की गई गोलीबारी में मारे गए. 125 सरकारी सुरक्षा बल के सदस्य और असद से जुड़े सशस्त्र समूहों के 148 आतंकवादी भी मारे गए.

बिजली, पानी काट दिया गया

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हिंसा के साथ-साथ, लताकिया शहर के कई अलावी बहुल इलाकों में बिजली और पीने का पानी भी काट दिया गया है. अलावी गांवों के रहने वाले लोगों ने एपी को बताया कि समुदाय के कई लोगों के घरों को लूट लिया गया और फिर आग लगा दी गई. लेबनान के राजनेता हैदर नासिर, जो अपने देश की संसद में अलावी संप्रदाय को आवंटित दो सीटों में से एक पर काबिज हैं, उन्होंने कहा कि समुदाय के लोग सुरक्षा कारणों से सीरिया से लेबनान भाग रहे हैं.

महिलाओं को नंगा घुमाया

चश्मदीदों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हिंसा के भयावह दृश्यों के बीच महिलाओं को कथित तौर पर नंगा करके सड़कों पर घुमाया गया और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. सबसे बुरी तरह प्रभावित कस्बों में से एक बनियास में शव सड़कों और इमारतों की छतों पर पड़े देखे गए, क्योंकि बंदूकधारियों ने नागरिकों को लंबे समय तक उन्हें दफनाने से रोक रखा था.

असद के शासन के दौरान क्या हुआ?

असद के शासन के दौरान, अलावी लोगों को सेना में उच्च पद और अन्य विशेषाधिकार का फायदा उठाया. हालांकि, तीन महीने पहले नए शासन के लागू होने के बाद अलावी लोगों को पूर्व राष्ट्रपति से उनके जुड़ाव के लिए बार-बार निशाना बनाया गया है.


Similar News