CMD नृपेन दास ने आज असम के प्रिय और दिग्गज गायक जुबीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने जुबीन की संगीत यात्रा, उनकी सहजता, और लोगों के दिलों पर पड़े उनके गहरे प्रभाव को याद करते हुए कहा कि जुबीन केवल एक महान कलाकार ही नहीं, बल्कि असम की आत्मा और संस्कृति की धड़कन थे. श्रद्धांजलि सभा के दौरान नृपेन दास ने जुबीन को एक “म्यूज़िकल आइकन और मानवीयता के प्रतीक” बताते हुए कहा कि उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. वहीं, कार्यक्रम के बाद जुबीन के मानवीय मूल्यों को सम्मान देते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और मिठाई वितरित की गई.