Zubeen Garg की आख़िरी धड़कन: वो कार जो उनके सपनों, सुरों और अधूरे ख्वाबों की गवाह बनी | Video

Zubeen Garg’s Beloved Mercedes: The Car That Holds His Last Dream | Roi Roi Binale Movie

जुबिन गर्ग की वो Mercedes, जिसे उन्होंने अपने दिल की धड़कन कहा था, अब उनकी यादों की सबसे बड़ी निशानी बन चुकी है. इसी कार में उन्होंने अपने गीतों की धुनें गढ़ीं और अपने सपनों को सड़क पर दौड़ते देखा. लेकिन ‘रोई रोई बिनाले’ की रिलीज़ से पहले जुबिन के जाने के बाद यह कार उनके अधूरे ख्वाबों की गवाही देती है. जुबिन चले गए, पर उनकी धड़कन अब भी इस कार में बसती है.


Similar News