बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने राजनीति में एंट्री लेकर बड़ा दांव खेला है. खेसारी लाल ने शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनकी लोकप्रियता चुनावी मैदान में RJD को मजबूत करेगी. राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए खेसारी लाल ने कहा कि वे समाज के विकास और युवाओं की आवाज़ को उठाने के लिए राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि अब समय है कि सिनेमा के जरिए जो प्यार और पहचान मिली है, उसे समाज की सेवा में लगाया जाए.