Seema Anand इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं. वजह बना उनका एक वायरल पॉडकास्ट, जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनकी उम्र 63 साल थी, तब एक 15 साल के लड़के ने उन्हें आपत्तिजनक भाषा में अप्रोच किया. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया.. खुले संवाद की मिसाल बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ इसे नाबालिग से जुड़ा संवेदनशील मामला और गलत संदेश करार दे रहे हैं. सीमा आनंद एक London-based mythologist, storyteller और लेखिका हैं, जो कामसूत्र, रिश्तों और सेक्स से जुड़े टैबू तोड़ने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अब उनके बयान बहस और आलोचना के केंद्र में हैं.