2025 में सोने और चांदी की कीमतें इतनी ज़्यादा क्यों बढ़ रही हैं? भारत में शादी के सीज़न की डिमांड से लेकर डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक अनिश्चितता, ग्लोबल जियोपॉलिटिकल टेंशन और कमज़ोर होते अमेरिकी डॉलर तक, यह वीडियो सब कुछ समझाता है. अकेले भारत में ही घरों में, लॉकर, अनाज, अलमारी और बिस्तरों में लगभग 20,000-25,000 टन सोना छिपा हुआ है, जबकि अमेरिका का ऑफिशियल रिज़र्व इससे कहीं कम है. एक्सपर्ट्स सोने की सप्लाई खत्म होने, इंडस्ट्रियल डिमांड, सोलर पैनल, EVs और रीसाइक्लिंग में कमी के कारण चांदी की कमी के बारे में चौंकाने वाले तथ्य बता रहे हैं.