मुंबई बीएमसी चुनाव नतीजों के बीच भारतीय जनता पार्टी जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर 3:30 बजे मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित BJP मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जीत की रणनीति और आगे की राजनीतिक दिशा पर चर्चा कर सकते हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों में बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगियों की बढ़त ने महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा संकेत दिया है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इस सफलता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के भरोसे का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि विकास, स्थिरता और सकारात्मक राजनीति को चुनते हुए मुंबईकरों ने BJP-NDA को समर्थन दिया है. खासतौर पर Gen Z वोटर्स का रुझान ‘विकसित भारत’ के विजन की ओर रहा. वहीं, ठाकरे ब्रदर्स उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की रणनीतिक कमजोरियां एक बार फिर चर्चा में हैं. इस वीडियो में हम 5 अहम बिंदुओं में समझेंगे कि कहां चूके ठाकरे ब्रदर्स और बालासाहेब ठाकरे की राजनीति से उन्हें क्या सीखने की जरूरत है.