भारत में अकेले रहने वाले बुज़ुर्गों की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. इंडिया की टॉप लेडी डिटेक्टिव निधि जैन ने स्टेट मिरर हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में एक ऐसा रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला उजागर किया, जिसने हर परिवार को सतर्क कर दिया है - खासकर उन्हें, जिनके माता-पिता भारत में अकेले रहते हैं और बच्चे विदेश में सेटल हैं. मामला एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला का है, जो भारत में अकेली रहती थीं. अचानक वह दिन में कई बार बेहोश होने लगीं, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि सभी मेडिकल रिपोर्ट्स सामान्य आ रही थीं. इसी दौरान घर से नकदी और कीमती सामान भी धीरे-धीरे गायब होने लगा. विदेश में रहने वाले बेटे को जब मां की हालत पर शक हुआ, तो उसने एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से संपर्क किया.