Bagurumba Mahotsav 2026: लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होगा 10,000 कलाकारों का रंगीन पर्व

Bagurumba Mahotsav 2026 | Guwahati | Assam | PM Modi | Bodo Dance | Limca Book of Records |
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

गुवाहाटी के सरुसजाय स्टेडियम में Bagurumba Mahotsav 2026 का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है. इस महोत्सव में असम के 23 जिलों से 10,000 से अधिक कलाकार शामिल हैं, जो बागुरुंबा नृत्य की तैयारी में जुटे हैं. इसके अलावा नेपाल, भूटान, पश्चिम बंगाल और नागालैंड से भी कलाकार इस सांस्कृतिक पर्व में भाग ले रहे हैं. 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभारंभ से यह महोत्सव वैश्विक मंच पर चमकने वाला है और इसे Limca Book of Records में दर्ज किया जाएगा. बागुरुंबा बोडो समुदाय का पारंपरिक नृत्य है, जिसमें सामूहिक प्रदर्शन, संगीत और रंग-बिरंगी वेशभूषा की अनोखी झलक देखने को मिलती है. पूरे स्टेडियम को इस महोत्सव के लिए पूरी तरह सजाया गया है और दर्शक यहां इस सांस्कृतिक जश्न का आनंद ले सकेंगे.


Similar News