हर बार चुनाव के समय ही नेताओं को क्‍यों याद आता है शिल्पी जैन-गौतम सिंह मर्डर केस?

Shilpi Jain-Gautam Singh Murder Case | Prashant Kishor Stirs Bihar Politics | Samrat Chaudhary
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

बिहार राजनीति में हाल ही में प्रशांत किशोर ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने शिल्पी जैन और गौतम सिंह मर्डर केस का मामले में बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगा दिया. इस कदम ने बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सियासी हालात को और जटिल बना दिया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस अचानक राजनीतिक हमले के बाद चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि प्रशांत किशोर की चाल ने उन्हें पूरी तरह स्तब्ध कर दिया है. यह मामला बिहार का एक 26 साल पुराना रहस्य है, जिसे सत्ता की दौड़ में लगी राजनीति पार्टियां आज भी अपने लाभ के लिए भुनाती हैं. स्‍टेट मिरर हिंदी के क्राइम इन्वेस्टिगेशन एडिटर संजीव चौहान ने 'तह तक' के विशेष एपिसोड में इस केस की पूरी सच्चाई, संदिग्ध लोग और राजनीतिक दांव-पेंच पर विस्तार से रिपोर्ट पेश की है. इस एपिसोड में बताया गया है कि कैसे यह पुराना मर्डर केस आज भी बिहार की राजनीति में गर्मागर्म बहस का मुद्दा बना हुआ है.


Similar News