सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Sassy Pooja, जिनका असली नाम पूजा ठाकुर है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी एक इंस्टाग्राम रील, जो 18 अक्टूबर को पोस्ट की गई थी और अब तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज़ बटोर चुकी है. इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. जहां एक ओर कई यूज़र्स पूजा के कॉन्फिडेंस, फैशन सेंस और ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस तरह के कंटेंट को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. रील का कैप्शन “I am so lonely” (मैं बहुत अकेली हूं) था, जिसे लेकर कमेंट सेक्शन में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने इसे एक्सप्रेशन और क्रिएटिविटी बताया, तो कुछ ने इस तरह के कंटेंट के युवा दर्शकों पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता जताई.