ऑपरेशन सिदूर को लेकर हुई प्रेस ब्रीफिंग में आपने भी इनका चेहरा जरूर देखा होगा. बिहार के पूर्णिया से ताल्लुक रखने वाले एयर मार्शल ए.के. भारती ने जिस रणनीतिक कौशल और आत्मविश्वास के साथ प्रेस कांफ्रेंस की, उसने पूरे देश को गौरव से भर दिया और पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया. एक छोटे से गांव से उठकर भारतीय वायुसेना के सबसे अहम अभियानों की कमान संभालने तक का उनका यह प्रेरणादायक सफर हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व की बात है.