'पहलगाम आतंकी हमले को भला कौन सा देश बर्दाश्त करेगा...', Razzak Baloch ने Pakistan को धो डाला

Razzak Baloch on India Pakistan Tension | Pahalgam attack | State Mirror Hindi

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं. हालांकि, बलोच अमेरिकन कांग्रेस के सेक्रेटर जनरल और मूल रूप से बलूचिस्तान के रहने वाले रज्जाक बलोच ने State Mirror Hindi के एडिटर (क्राइम & इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने पहलगाम पाकिस्तान को जमकर सुनाया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसे आतंकवादी हमले को भला दुनिया का कौन सा देश खामोशी के साथ बर्दाश्त करके बैठ सकेगा? कौन कहेगा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में खूनी तांडव में 26 निर्दोषों का कत्ल करके बहादुरी दिखाई है. मेरी नजर में तो वह भाड़े के पाकिस्तानी पिट्ठू कहिए या फिर गुलाम थे. ऐसे में भारत अगर पाकिस्तान को इस बार उसकी औकात बता देता है तो, इसे भला दुनिया क्यों गलत कहेगी?


Similar News