भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव के बीच अचानक अमेरिका की सक्रियता पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. यूजर्स सवाल उठा रहे हैं. 'हमारे आंगने में ट्रंप (अमेरिकी हस्तक्षेप) का क्या काम?' दरअसल, जैसे ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई की और पाकिस्तान को घुटनों पर लाने की स्थिति बनी, वैसे ही अमेरिका ने तुरंत दखल देकर पाक को बचाने की कोशिश की. यूजर्स का कहना है कि अमेरिका हमेशा पाकिस्तान को बचाकर उसे नया जीवनदान देता है.