महाकुंभ और अखाड़ों का क्या है नाता, कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत? VIDEO
महाकुंभ मेला, जो हर 12 वर्ष में एक बार लगता है, भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. यह मेला खासतौर पर उन साधुओं और संतों के लिए महत्वपूर्ण होता है जो अपने पारंपरिक विशेष समूहों या अखाड़ों के माध्यम से इसमें भाग लेते हैं. इन अखाड़ों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है, और यह हिंदू धर्म में साधना, तपस्या और मुक्ति के प्रतीक माने जाते हैं. आइए देखते हैं वीडियो.