असम के दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया था. शुक्रवार (17 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुवाहाटी पहुंचे और उन्होंने जुबिन गर्ग के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. राहुल गांधी ने ज्यूबिन की पत्नी गरिमा साइकिया गर्ग और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.राहुल गांधी ने इस मौके पर दिवंगत कलाकार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि जुबिन गर्ग ने भारतीय और असमिया संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.